जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, यात्रा के पहले जानेें क्या है टाइमिंग

जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, यात्रा के पहले जानेें क्या है टाइमिंग

प्रेषित समय :18:52:33 PM / Fri, May 28th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल से चलने वाली गाड़ी संख्या 01466  जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वाया (कटनी मुड़वारा एवं बीना) स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी में दिनाँक 31 मई 2021 से संशोधन किया जा रहा है.  उपरोक्त गाड़ी में सिहोर से सोमनाथ के बीच कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इस गाड़ी को केवल जबलपुर से संत हिरदाराम नगर के बीच समय-सारणी में बदलाव किया गया है.

यह रहेगा नया टाइम टेबल

जबलपुर -  पूर्व समय  प्रस्थान 12.30 बजे, परिवर्तित समय- प्रस्थान 12.40 बजे
कटनी मुड़वारा - पूर्व समय 13.50/13.55, परिवर्तित समय 13.55/14.00
दमोह -  पूर्व समय 15.15/15.20, परिवर्तित समय 15.25/15.30
पथरिया - पूर्व समय 15.43/15.45, परिवर्तित समय 15.53/15.55
सागर - पूर्व समय 16.25/16.30, परिवर्तित समय 16.35/16.40
खुरई - पूर्व समय 17.08/17.10, परिवर्तित समय 17.18/17.20
बीना -  पूर्व समय 17.40/17.45, परिवर्तित समय 17.50/17.55
मंडी बामोरा -  पूर्व समय 18.02/18.04, परिवर्तित समय 18.12/18.14
गंजबासौदा -  पूर्व समय 18.24/18.26, परिवर्तित समय 18.34/18.36
विदिशा -  पूर्व समय  18.52/18.54 परिवर्तित समय 19.02/19.04
भोपाल -  पूर्व समय  20.00/20.15, परिवर्तित समय 20.05/20.20
संत हिरदाराम नगर - पूर्व समय 20.40/20.42 परिवर्तित समय 20.45/20.47 बजे.
सिहोर से सोमनाथ के समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं रहेगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ट्रेन ड्राइवर्स की कमी के चलते पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें हुईं निरस्त

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम मध्य रेलवे में टला मेमू ट्रेनों का संचालन

पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित

पश्चिम मध्य रेलवे के सलाहकार बोर्ड में सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी बने सदस्य

पश्चिम मध्य रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस की 565 रिक्तियां, 27 फरवरी तक करें आवेदन

Leave a Reply