रिसर्च में खुलासा: इन आठ प्रमुख कारणों से लोग देखते हैं पोर्न

रिसर्च में खुलासा: इन आठ प्रमुख कारणों से लोग देखते हैं पोर्न

प्रेषित समय :08:10:15 AM / Fri, May 28th, 2021

अक्‍सर पोर्न देखने के मामलों में लोगों की रुचि देखी गई है. हाल में इसी से संबंधित बोथे और उनके सहयोगियों का एक लेख 'साइकोलॉजी ऑफ एडिक्टिव बिहेवियर, एक्‍जामिन्‍स द रीजन पीपल वॉच पोर्नोग्राफी' मनोविज्ञान की पत्रिका के मार्च अंक में प्रकाशित हुआ है. इसके अंतर्गत लोगों द्वारा पोर्नोग्राफी देखने के कारणों की जांच की गई है. साइकोलॉजी टुडे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इस रिसर्च के बारे में बताया गया. इसके हवाले से कहा गया है कि समस्याग्रस्त पोर्न का उपयोग उन लोगों में अधिक आम है जो न केवल अपने तनाव को कम करने के लिए, बल्कि नकारात्मक भावनाओं से बचने के लिए अपनी समस्याओं के बारे में भूलने और वास्तविक दुनिया से बचने के लिए भी पोर्नोग्राफी का उपयोग करते हैं.

इस रिसर्च के लिए एक नया निर्मित पैमाना शामिल किया गया है, जिसे पोर्नोग्राफी यूज मोटिवेशन स्केल कहा जाता है, जिसमें कई कारण शामिल हैं, जो इस तरह हैं-

-बोरियत से बचाव के लिए. यानी लोगों ने माना कि वे पोर्न इसलिए देखते हैं ताकि वे बोर होने से बचें और समय बिता सकें.

-भावनात्मक व्याकुलता या दमन इसे देखने का कारण है. कहा गया है कि कुछ लोग अपने बुरे मूड को बेहतर करने के लिए पोर्न देखते हैं.

-कुछ का कहना था कि वे पोर्न इसलिए देखते हैं ताकि वे उन चीजों का हिस्सा बन सकें जिनका वे वास्तविक जीवन में अनुभव नहीं कर सकते.

-यौन संतुष्टि की कमी. पोर्न देखने का एक अहम कारण सामने आया कि जिनका यौन जीवन संतोषजनक नहीं होता वे भी इसे देखने में रुचि लेते हैं. वहीं कुछ के मुताबिक वे आत्म-अन्वेषण यानी -अपनी यौन इच्छाओं को बेहतर तरीके से जानने के लिए पोर्न देखते हैं.

-वहीं कुछ लोग यौन जिज्ञासा में कुछ नई चीजें सीखने के लिए पोर्न देखते हैं.

-इसके अलावा कुछ लोग यौन सुख के लिए यानी हस्तमैथुन को आसान बनाने के लिए भी इसे देखते हैं.

-वहीं इसे देखने से तनाव में कमी महसूस होती है. लोगों ने माना क‍ि वे पोर्न देखते हैं, क्योंकि यह तनाव दूर करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

घर पर ऑफिस जैसा फील पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

रोजाना फॉलो करें ये टिप्स, मिलेंगे मजबूत व चमकदार दांत

ऑफिस लुक से हो गई हैं बोर, तो फाॅलो करें ये समर फैशन टिप्स

आप भी हैं लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में, इन टिप्स का ध्यान रख रिश्ते को बनाए मजबूत

परफेक्ट आईब्रो पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, हर कोई करेगा तारीफ

Leave a Reply