महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिन के लिये बढ़ाया लॉकडाउन, 1 जून को जारी होंगे नये दिशा निर्देश

महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिन के लिये बढ़ाया लॉकडाउन, 1 जून को जारी होंगे नये दिशा निर्देश

प्रेषित समय :09:16:59 AM / Sat, May 29th, 2021

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी आई है लेकिन थमी नहीं है. इसे देखते हुए राज्य में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को और 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. 1 जून को नए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अप्रैल के मध्य से लागू प्रतिबंधों की अवधि को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार की कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में निर्णय लिया था.

राजेश टोपे ने कहा कि जहां तक लॉकडाउन का सवाल है, उसे 15 दिन के लिए बढ़ाया गया है लेकिन इससे संबंधित दिशा निर्देश एक जून को जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों में ढील नहीं दी जाएगी जहां मरीजों की संख्या और संक्रमण की दर अब भी ज्यादा है और अस्पताल में बिस्तर मिलने की समस्या है.

उन्होंने कहा कि लेकिन उन क्षेत्रों में जहां स्थिति में सुधार हुआ है, वहां के लिये कुछ दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी निर्णय एक जून को लिए जाएंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा था कि एक जून के बाद प्रतिबंध जारी रहेंगे और बाद में चरणबद्ध तरीके से ढील दी जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः गुजरात ही क्यों? महाराष्ट्र-केरल क्यों नहीं?

देश में ब्लैक फंगस से अब तक 5500 लोग हुये संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 90 लोगों की मौत

देश में ब्लैक फंगस से अब तक 5500 लोग हुये संक्रमित, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा 90 लोगों की मौत

चक्रवात तौकते मचाये आफत : महाराष्ट्र, गुजरात और केरल में रेड अलर्ट, एनडीआरएफ की टीमें रवाना

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे गढ़चिरौली में सी-60 कमांडोज ने मुठभेड़ में मार गिराये 9 नक्सली

महाराष्ट्र में चक्रवात की चेतावनी, रायगढ़ तट पर लौटी 142 नौकाएं

Leave a Reply