शनिवार 15 मार्च , 2025

अक्की की रोटी, जानें रेसिपी

अक्की की रोटी, जानें रेसिपी

प्रेषित समय :12:26:31 PM / Sat, May 29th, 2021

आप अगर रोजाना की गेहूं की रोटी के अलावा कोई और रोटी ट्राई करना चाहते है, तो आप कर्नाटक की मशहूर अक्की रोटी ट्राई कर सकते हैं। आइए, जानते हैं क्या है रेसिपी-  

सामग्री :

एक कप चावल का आटा

एक प्याज-बारीक कटा हुआ

नारियल-दो चम्मच कदूद्कस किया हुआ

गाजर-कद्दूकस

दो हरी मिर्च-बारीक कटी हुई

अदरक-कद्दूकस किया हुआ

करी पत्ते 5-7

जीरा-आधा चम्मच

धनिया पत्ती- बारीक कटी हुई

नमक स्वादानुसार

विधि :

एक कटोरी में चावल के आटे, नारियल, गाजर, जीरा, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, प्याज, अदरक और नमक डालकर अच्छे से गूंथ लें। ध्यान रखें कि आटा मुलायम रहे।

इसके बाद हल्के हाथों से रोटी को बढ़ाएं. कोशिश करें कि पानी लगाकर भी रोटी बढ़ा सकते हैं क्योंकि मुलायम होने पर रोटी टूट सकती है। इसके बाद गर्म तवे पर तेल लगाकर रोटी को दोनों तरफ से सेंके। इसके बाद नारियल और पुदीने की चटनी के साथ इसे सर्व करें। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रोटीन से भरपूर सोया चंक्स की स्वादिष्ट सब्जी

बिना लहसुन-प्याज का पनीर बटर मसाला

क्रिस्पी पनीर नगेट्स

झटपट बनायें स्वादिष्ट तवा पनीर

पनीर तंदूरी

Leave a Reply