बीसीसीआई की बैठक में बड़ा फैसला, यूएई में खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी मैच

बीसीसीआई की बैठक में बड़ा फैसला, यूएई में खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी मैच

प्रेषित समय :15:20:28 PM / Sat, May 29th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब से कुछ देर पर एक बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल-2021 के शेष मैच यूएई में कराने का फैसला लिया है. बोर्ड की विशेष आम सभा में यह फैसला लिया गया है. बैठक के बाद यह जानकारी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद जैसे देश में कोरोना संक्रमण बढऩे लगा था, तब आईपीएल-2021 टूर्नामेंट के बीच में ही रोक दिया गया था.

इस मीटिंग से पहले बीसीसीआई ये संकेत दे चुका था कि यूएई में ही आईपीएल-2021 के बचे हुए 31 मैच खेले जा सकते हैं. बोर्ड के एक अधिकारी ने पहले ये खुलासा किया था कि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों को 3 हफ्ते में खत्म कराया जाएगा, जिसमें 10 डबल हेडर मुकाबले भी शामिल हैं.

बीसीसाआई अधिकारी के मुताबिक लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को 18 से 20 सितंबर बताई गई है. 18 सितंबर शनिवार है, वहीं 19 सितंबर रविवार है. लिहाजा, बीसीसीआई लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करना चाहेगा. इसी तरह फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बीसीसीआई आईपीएल के बचे मैच कराने को तैयार, इंग्लैंड सीरीज शेड्यूल से पहले होगी शुरू

इंग्‍लैंड के बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच!

आईपीएल के बायो बबल में सेंध, 2 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने की एफआईआर

आईपीएल 2021: टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में, फैसला होना बाकी

आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

Leave a Reply