गरीबों को भोजन कराना सबसे श्रेष्ठ कर्म, डबलूसीआरईयू यूथ कार्यकर्ता कॉम नरेंद्र खंगार द्वारा भोजन व मास्क लगातार कर रहे वितरित

गरीबों को भोजन कराना सबसे श्रेष्ठ कर्म, डबलूसीआरईयू यूथ कार्यकर्ता कॉम नरेंद्र खंगार द्वारा भोजन व मास्क लगातार कर रहे वितरित

प्रेषित समय :17:34:25 PM / Sun, May 30th, 2021

कोटा. गरीबों, भूखों को भोजन कराना सबसे उत्तम धर्म है, इसी वाक्य पर इन दिनों जब कोरोना महामारी से चारों ओर लॉकडाउन है, डबलूसीआरईयू यूथ विंग, यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव के मार्गदर्शन और प्रेरणा से इस सेवा कार्य मेें लगातार लगे हुए हैं.

यूनियन की सीएंडडबलू शाखा कोटा यूथ विंग के कॉम नरेंद्र खंगार और उनके परिवाजनों द्वारा घर पर ही खाना बनाकर स्टेशन क्षेत्र के निराश्रित, विकलांग और असहाय लोगो को वितरित करने का कार्य लगातार जारी है. आज रविवार 30 मई को कॉम नरेंद्र खंगार और उनके परिवारजन ने लगातार 14वें दिन, 50 पैकेट वेजिटेरियन पुलाव बनाकर, पैकेट में पैक कर स्टेशन क्षेत्र में जरूरतमंदों को वितरण किया. वितरण कार्य में कॉम हितेश कुमार, टेक्नीशियन ट्रेन लाइटिंग विभाग ने भी उनका सहयोग किया.

उल्लेखनीय है कि कॉम नरेंद्र खंगार द्वारा विगत वर्ष भी घर पर बनाकर 800 मास्क नि:शुल्क वितरित किए थे एवं इस बार भी वो और उनका परिवार लगभग 900 से अधिक मास्क निशुल्क वितरित कर चुका है और सेवा कार्य का ये सिलसिला भी लगातार जारी है. आज उनके बनाए 30 मास्क कॉम सेवानंद शर्मा के सहयोग से सवाई माधोपुर डीजल ट्रिप शेड में कार्यरत कर्मचारियों को वितरित किए गए. साथ ही 50 मास्क वितरण करने के लिए कोटा वर्कशॉप के साथियों को भिजवाए गए, जिनका कल वितरण किया जाएगा.

यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव, कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान, मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा, जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर कॉम नरेश मालव सहित सभी रेल कर्मियों ने कॉम नरेंद्र खंगार और उनके परिवारजनों को इस सेवा कार्य हेतु साधुवाद देते हुए उन्हें सच्चा समाजसेवक बताया है और मजदूर और जनता की सेवा हेतु उनकी तहेदिल से प्रशंसा की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU यूथ विंग ने कोरोना से बचाव के लिए कोटा मंडल द्वारा वर्कशॉप गेट पर नि:शुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा बांटा

पमरे के कोटा मंडल के ट्रेक मशीन स्टाफ को नहीं मिल रहे कोरोना से बचाव की सामग्री, यूनियन ने जताया आक्रोश

पश्चिम मध्य रेल के केन्द्रीय अस्पतालों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू

पमरे के कोटा में चालक दल एप में तकनीकी समस्या, परेशान हो रहा रनिंग स्टाफ, WCREU ने जताई आपत्ति तब हुआ निराकरण

18+ वालों के लिए मई में 2 करोड़ खुराक खरीद सकते हैं राज्य, केंद्र ने तय किया कोटा

Leave a Reply