और कितनी सियासी बेइज्जती करवाओगे साहेब? ममता बनर्जी, राहुल गांधी नहीं हैं....

और कितनी सियासी बेइज्जती करवाओगे साहेब? ममता बनर्जी, राहुल गांधी नहीं हैं....

प्रेषित समय :21:16:14 PM / Mon, May 31st, 2021

प्रदीप द्विवेदी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव तक पीएम मोदी को जितना इतराना था, इतरा लिए, सारी सियासी मर्यादाएं त्याग कर दीदी-ओ-दीदी तक भी उतर आए, लेकिन चुनावी नतीजों ने प्रेस एंड पाॅलिटिकल मैनेजमेंट की सारी हवा निकाल दी, यदि किनारे का बहुमत होता तो शायद सियासी सौदेबाजी और जोेड़तोड़ की भी गुंजाइश रहती, लेकिन यहां तो दीदी 200 पार हो गई और मोदी बीच मंझधार रह गए हैं?

खैर, अब मोदी टीम को हार पच नहीं रही है, लिहाजा रोज किसम-किसम के सियासी टकराव की खबरें आ रही हैं, लेकिन साहेब, ये ममता बनर्जी हैं, राहुल गांधी नहीं, जोे ट्विटर पर शुद्ध-सात्विक बयानबाजी करके शांत हो जाएंगी, वे सियासी ईंट का जवाब, राजनीतिक पत्थर से देना खूब जानती हैं!

इस वक्त केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के तबादले को लेकर घमासान जारी है.

खबरें हैं कि इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दांव खेला है. उन्होंने अलपन बंदोपाध्याय को अपना मुख्य सलाहकार बना दिया है, और.... मंगलवार से अलपन बंदोपाध्याय बतौर मुख्य सलाहकार काम शुरू करेंगे, तो उधर, मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी हरिकृष्ण द्विवेदी को प्रदान की गई है.

सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि केंद्र किसी अधिकारी को राज्य सरकार की सहमति के बिना जॉइन करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है.

खबरों पर भरोसा करेें तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को तानाशाह बताते हुए ममता बनर्जी का कहना है कि वो हिटलर और स्टालिन की तरह व्यवहार करते हैं.

यही नहीं, उन्होंने तो यह भी कहा कि मैं सभी राज्य सरकारों, विपक्षी नेताओं, आईएएस-आईपीएस, एनजीओ से एक साथ मिलकर संघर्ष करने की अपील करती हूं.

सियासी सयानों का मानना है कि पीएम मोदी टीम इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली है, लिहाजा यह सियासी नौटंकी अभी खत्म नहीं होगी, लेकिन सियासी समय की नजाकत देखते हुए अभी केंद्र को शांत रहना चाहिए, क्योंकि- छुरी खरबूजे पर गिरे या खरबूजा छुरी पर, नुकसान खरबूजे का ही है?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, किया मुख्य सचिव को दिल्ली बुलाने के आदेश को रद्द करने का अनुरोध

यदि मोदी का नाम लेने में डर लगता है, तो आपका नाम लेने में आपके बच्चों कोे शर्म आएगी?

पीएम मोदी-सीएम चौहान के नेतृत्व में एमपी बना नम्बर वन: दुर्गेश शाह

मोदी सरकार के 7 साल पूरे, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा बोले- 13 कंपनियों को वैक्सीन बनाने की इजाजत दी गई

देश के लिए हानिकारक है मोदी सरकार : कांग्रेस ने गिनाई 7 आपराधिक भूल

पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी में भाई-बहन जैसा रिश्ता, जिसे तोडऩा चाहती है बंगाल भाजपा: अपरूपा

मन की बात में बोले पीएम मोदी: 100 सालों में सबसे बड़ी महामारी से पूरी ताकत से लड़ रहा है देश

Leave a Reply