बिहार: मोतिहारी में सहेलियों के साथ नहाने गईं एक ही परिवार की 3 युवतियों की तालाब में डूबने से मौत

बिहार: मोतिहारी में सहेलियों के साथ नहाने गईं एक ही परिवार की 3 युवतियों की तालाब में डूबने से मौत

प्रेषित समय :15:29:56 PM / Tue, Jun 1st, 2021

मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी के सिकरहना में एक ही परिवार की 3 युवतियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के मुरली गांव की है, जहां घर के बगल स्थित तालाब में तीनों युवतियां दोस्तों के साथ नहाने के लिए गईं थी. इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान रघु साह की पुत्री प्रीति कुमारी (17 वर्ष), रोशनी कुमारी (14 वर्ष) और छठू साह की पुत्री ललिता कुमारी (11 वर्ष) के रूप में की गई है.

रघु साह व छठू साह दोनों सगे भाई हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पचपकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में ले लिया. रघु साह के घर में 24 मई को एक बेटी की शादी हुई है. तीनों युवतियों की मौत से परिवार में सन्नाटा पसर गया है.

गांव के खेत-खलिहान देखने निकली थीं

दरअसल घर से एक साथ 6 युवतियां गांव के खेत-खलिहान देखने के लिए निकली थीं. घर के पास ही एक तालाब में गांव की अन्य लड़कियों को नहाता हुआ देख, वे लोग भी स्नान करने पहुंच गईं. नहाने के क्रम में ललिता डूबने लगी. उसे बचाने के चक्कर में प्रीति और रोशनी भी डूब गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने उनके परिवार को दी. इसके बाद ग्रामीण दौड़कर युवतियों को बचाने में जुटे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

मुरली गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

इस हादसे के बाद गांव के लोगों का हुजूम मृतक के दरवाजे पर जमा हो गया. सूचना पर पचपकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि घर में पिछले 24 मई को एक बेटी की शादी संपन्न हुई है. उसी शादी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार दिल्ली से घर आया था. एक साथ तीन युवतियों की मौत हो जाने से परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पमरे से होकर यूपी-बिहार जाने वाली 9 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को 17 जून तक बढ़ाया

बिहार: विभूतिपुर के सीपीआईएम विधायक पर जानलेवा हमला, स्कॉर्पियो को भी किया क्षतिग्रस्त

बिहार: रेलवे ट्रैक पर खटिया डालकर सो गया शख्स, रोकनी पड़ी राजधानी एक्सप्रेस

बारिश से जय प्रभा सेतु का किनारा धंसा, बिहार से यूपी का संपर्क कटा

ओडिशा-बंगाल में तबाही मचाने के बाद झारखंड पहुंचा 'यास' तूफान, बिहार के कई जिलों में भारी बारिश

बिहार सरकार का ऐलान: लॉकडाउन में गैरहाजिर रहे कर्मचारियों को भी पूरा वेतन देंगे

बिहार में हुई शर्मनाक वारदात, डायन बताकर 2 नाबालिग लड़कियों को अर्धनग्न कर पीटा और बाल काटे

बिहार: ससुराल पहुंची दुल्हन की चौखट पर गई जान, दरवाजे पर कांपने लगी, ननद ने पिलाया शरबत, नहीं बच सकी

Leave a Reply