तेल अबीब. इजरायल में सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे बेंजामिन नेतन्याहू का सत्ता से बेदखल होना तय माना जा रहा है। विपक्षी दलों के एक समूह ने कहा कि उनकी बीच गठबंधन सरकार बनाने को लेकर सहमति बन गई है। यदि ऐसा होता है तो फिर 12 सालों से इजरायल की सत्ता पर काबिज नेतन्याहू अपदस्थ हो सकते हैं। इजरायल में मध्यमार्गी मानी जाने वाली येश अतिद पार्टी के नेता याइर लापिड ने बुधवार रात 12 बजे की डेडलाइन से ठीक 38 मिनट पहले राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन को इस बात की जानकारी दी कि वे गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी में हैं।
विपक्षी दलों के बीच हुए करार के तहत दो-दो साल के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने का फैसला लिया गया है। करार के तहत यामिना पार्टी के नफ्ताली बेनेट 2023 तक पीएम पद पर रहेंगे और उसके बाद याइर लापिड 2025 तक के लिए कमान संभालेंगे। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले सप्ताह नई सरकार को लेकर इजरायल की संसद में वोटिंग हो सकती है। दो सालों के पहले कार्यकाल के दौरान लापिड विदेश मंत्री के तौर पर कामकाज देखेंगे। एक बयान में लापिड ने कहा, 'हमारी सरकार इजरायल के सभी नागरिकों के लिए काम करेगी। जो इसके सदस्य हैं, उनके लिए भी और जो खिलाफ हैं उनके लिए भी हम काम करेंगे। इजरायल के समाज को एक करने के लिए हम काम करेंगे।'
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फैशन और खूबसूरती में मॉडल्स को टक्कर देती हैं इजरायली सेना की महिलाएं
फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने दी इजरायल को चेतावनी कहा- हमारे किसी भी कमांडर को मारा तो...
11 दिन की लड़ाई के बाद इजरायल-हमास के बीच संघर्ष विराम का ऐलान, दुनिया ने ली राहत की सांस
अगले 24 घंटे में इजरायल के साथ हो सकता है सीजफायर का ऐलान- हमास
इजरायल का हवाई हमला जारी, हमास ने दागे राकेट, लेबनान भी युद्ध में शामिल
इजरायल के हमले में गिरी 6 मंजिला इमारत, हमास भी लगातार दाग रहा रॉकेट
Leave a Reply