कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन विक्रमगढ़ आलोट ब्रान्च के सचिव कॉमरेड रमेश नायक एवं उनकी युवा टीम न कोरोना काल मे एक रियल हीरो की तरह आलोट शाखा रेल कर्मचारियों की समस्या एवं उनके दु:ख सुख में रात हो या दिन हर समय में मुस्तैदी के साथ खड़े हैं, ताकि रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों को इस महामारी के दौर में कोई परेशानी नहीं आए.
कोरोना काल मे विगत 2 माह में कर्मचारियों के कोविड पोजिटिव आने पर एडीईएन से बात कर शामगढ़- गरोठ से लेकर रोहलखुर्द,चोमैला, सुवासरा, आलोट एवं पूरे शामगढ़ सेक्शन में कोविड पोजिटिव कर्मचारियों का कोविड हेल्पसेंटर आलोट में बनाया एवं लगातार कर्मचारियों को हिम्मत तथा आत्मविश्वास बढ़ाने व हरसम्भव मदद के लिये प्रयास किया व कई कर्मचारियों की तबियत खराब होने पर उन्हें कोटा रेफर करवाने में मदद की.
गत दिवस (बुधवार 2 जून) कोविड वेक्सिनेशन के लिए बाहरी लोगों को लगाने से मना कर दिया था, तब कॉम नायक ने तुरंत सेंटर पर जाकर जिन कर्मचारियों को बाहर कर दिया था उनके लिये एसडीएम से बात कर पुन: वैक्सीनेशन चालू करवाया.
आज जहां लोगों को सैंकड़ों की संख्या में लाइन में लगना पड़ता है, वहीं कॉम रमेश नायक ने सांसद अनिल फिरोजिया व पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत व जिला कोविड प्रभारी वर्षों कुली एवं सुनील चोपड़ा आलोट प्रभारीसे अपने स्तर पर वार्ता कर कॉम नायक ने प्राथमिकता से आज टीआरडी सिग्नल, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के करीब 60 कर्मचारियों को वेक्सिनेशन करवाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-18+ वालों के लिए मई में 2 करोड़ खुराक खरीद सकते हैं राज्य, केंद्र ने तय किया कोटा
Leave a Reply