जबलपुर. कोरोना की दूसरी लहर के चलते पिछले सवा माह से बंद की गई जबलपुर-हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, भोपाल-इटारसी-भोपाल व्हाया बीना, कटनी मुड़वारा विंध्याचल एक्सप्रेस और हबीबगंज-भोपाल-हबीबगंज एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का निर्णय पमरे प्रशासन ने लिया है. यह ट्रेन अगले तीन दिनों के अंदर प्रारंभ कर दी जायेगी.
पमरे प्रशासन के मुताबिक गाड़़ी संख्या 02155 हबीबगंज-निजामुद्दीन डेली स्पेशल ट्रेन 5 जून से जबकि गाड़़ी संख्या 02156 निजामुद्दीन-हबीबगंज एक्सप्रेस 8 जून से शुरू होगी. इसी तरह गाड़ी संख्चया 01272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस डेली 6 जून से, वापसी में गाड़ी संख्या 02172 इटारसी-भोपाल विंंध्याचल एक्सप्रेस 6 जून से चलना शुरू हो जायेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 7 जून से और वापसी में गाड़ी संख्या 02062 जबलपुर-हबीबगंज 8 जून 2021 से प्रारंभ होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम मध्य रेलवे की महिला डॉक्टरों ने कोविड -19 के विरुद्ध मोर्चा जीतकर दिया महिला शक्ति का परिचय
रेलवे में शुरू किया कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन, आईआरसीटीसी के जरिए शुरू हुई बुकिंग
बिहार: रेलवे ट्रैक पर खटिया डालकर सो गया शख्स, रोकनी पड़ी राजधानी एक्सप्रेस
कोरोना महामारी के बीच रेलवे का 13450 पदों को समाप्त करने के फरमान से WCREU-AIRF नाराज, जताया विरोध
Leave a Reply