गूगल भी अपने एंड्रायड यूजर्स को एड ट्रैकिंग से सुरक्षित करेगा. जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक गूगल इसे लागू कर देगा. यह विकल्प गूगल प्ले सर्विस के अपडेट के साथ आएगा. विज्ञापनों से बाहर निकलने का मतलब है कंपनियां इसके बाद आपकी यूनिक आई नहीं देख पाएगी और उनके पर्सनल विज्ञापन नहीं दिखा पाएगी. गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स और विज्ञापनदाताओं दोनों को संतुष्ट करने का एक तरीका खोजने की कोशिश कर रहा है. गूगल का कहना है कि वह 2022 में प्ले स्टोर में एक सेफ्टी सेक्शन देगी जो यूजर्स को यह पावर देगा कि जिससे वह देख सकेंगे कि कंपनी उनका कौन सा डाटा कलेक्ट करेगी.
जानकारी के अनुसार साल के अंत तक एंड्राइड 12 के डिवाइस में इसे रोल आउट किया जाएगा. मजेदार बात यह है कि आप वास्तव में सेटिंग्स में जाकर, गूगल पर टैप करके, फिर विज्ञापनों को चालू करके और विज्ञापनों से बाहर निकलने के लिए टॉगल को चालू करके वर्तमान में एंड्राइड में विज्ञापन देखने से ऑप्ट आउट कर सकते है. लेकिन यह स्पष्ट रूप से मूर्ख बनाने से ज्यादा कुछ नहीं है कि गूगल को इसके विपरीत घोषणा करने की जरूरत पड़ी. एक और ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल डिफॉल्ट रूप से एपल के विपरीत विज्ञापन ट्रैकिंग को सक्षम रखेगा. जिससे यूजर्स को विज्ञापन सेवाओं में ऑफ्ट इन करना पड़ता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WhatsApp यूजर्स को राहत, कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ा फैसला लिया वापस
jio, Airtel और Vi यूजर्स को सरकार दे रही तीन माह का फ्री रिचार्ज?
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में शामिल हुआ डार्क थीम फीचर
Twitter में जुड़ा एक और फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Spaces लॉन्च
बीएसएनएल यूजर्स को मिल रहा फ्री सिम कार्ड और 75 रुपये वाला प्लान वाउचर
Leave a Reply