पेरिस. पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम 2021 के दौरान मैच फिक्सिंग के संदेह में रूस की खिलाड़ी याना सिजिकोवा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को शक है कि पिछले साल खेले गए फ्रेंच ओपन में याना ने मैच फिक्स किया था। याना सिजिकोवा को गुरुवार रात हिरासत में लिया गया है। कोरोना वायरल के चलते इस साल 23 मई को शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन की डेट को आगे बढ़ा दिया गया था और साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम का आगाज 30 मई से हुआ था।
फ्रांस के अखबार 'ली पैरिसिएन की खबर के अनुसार रूस की खिलाड़ी याना सिजिकोवा को पेरिस पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। अभियोजक के कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी हिरासत में थी लेकिन उसका खुलासा नहीं किया। कार्यालय के अनुसार खिलाड़ी को गुरूवार को रात को गिरफ्तार किया गया। उसे सितंबर 2020 में 'खेल में रिश्वत लेने और संगठित धोखाधड़ी करने के आरोपों में गिरफ्त में लिया गया। फ्रेंच ओपन में इस साल कुछ भी सही नहीं घटा रहा है। हाल ही में जापान की खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने डिप्रेशन से जूझने का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपने नाम वापस ले लिया था। वहीं, पुरुष युगल के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ENG vs NZ 1st Test: डेब्यू टेस्ट मैच में डेवोन कॉनवे की डेब्यू मैच में सेंचुरी
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिये हुई रवाना, 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया के टॉप-10 खिलाड़ियों ने बचे मैच नहीं खेले तो उन्हें होगा करोड़ों का नुकसान
बीसीसीआई की बैठक में बड़ा फैसला, यूएई में खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी मैच
आईपीएल 2021 के बचे मैच दुबई में खेले जाएंगे, फाइनल की तारीख भी लगभग तय
IPL के बाकी मैचों के लिए भारत-इंग्लैंड सीरीज का आखिरी टेस्ट रद्द कराने को तैयार है BCCI
Leave a Reply