कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के पास 51 क्रूड बम मिलने से हड़कंप

कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के पास 51 क्रूड बम मिलने से हड़कंप

प्रेषित समय :10:22:39 AM / Sun, Jun 6th, 2021

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पास खिदिरपुर मोड़ और हैस्टिंग्स क्रॉसिंग इलाकों में से करीब 51 देसी बम बरामद किए गए हैं। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और जांच की जा रही है। कोलकाता पुलिस की टीम भी जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक कुल 51 क्रूड बम मिले हैं। ये बम फल की टोकरी में एक लकड़ी के बक्से के अंदर अखबार में लपेट कर रखे गए थे।

इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इन बमों के मिलने से हड़कंप मच गया है। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरे चरण के मतदान से पहले पुलिस को 41 क्रूड बम मिले थे। ये बम दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर इलाके में मिले थे।

क्या होते हैं क्रूड बम- क्रूड बम कच्चे बम होते हैं। विस्फोटक को जुट की रस्सी से लपेट कर ये बम तैयार किए जाते हैं। पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी कई हमलों में ऐसे बम का इस्तेमाल देखा गया है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल में टीकाकरण केंद्र पर तृणमूल-भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, फायरिंग-बमबाजी

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में प्रेमी ने दी जान तो गांववालों ने शव के अंगूठे से भरवी दी लड़की की मांग

पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी में भाई-बहन जैसा रिश्ता, जिसे तोडऩा चाहती है बंगाल भाजपा: अपरूपा

बंगाल के मुख्य सचिव पर केंद्र सरकार सख्त, सर्विस रूल्स की अनदेखी के चलते किया ट्रांसफर

PM मोदी यास से हुए नुकसान का जायजा लेने ओडिशा-प. बंगाल रवाना, बैठक में ममता भी होंगी साथ

Leave a Reply