जबलपुर के सिविल लाइन थाना परिसर में मारपीट करने वाले एनएसयूआई के नेताओं पर प्रकरण दर्ज

जबलपुर के सिविल लाइन थाना परिसर में मारपीट करने वाले एनएसयूआई के नेताओं पर प्रकरण दर्ज

प्रेषित समय :20:56:39 PM / Mon, Jun 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिविल लाइन थाना परिसर में एनएसयूआई के नेता विजय रजक ने अपने साथियों के साथ अंशुल राजपूत नामक युवक को जमकर पीटा, इस मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए विजय रजक व उसके दो साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

बताया गया है कि सिविल लाइन थाना परिसर में अंशुल राजपूत नामक युवक को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विजय रजक  ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा, काफी देर तक थाना परिसर में ही हंगामा होता रहा, यहां तक कि विजय रजक ने थाना में अंशुल राजपूत के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही करने की बात कही, थाना परिसर में चल रहे इस घटनाक्रम को लेकर राह चलते लोग भी रुककर देखते रहे कि आखिर क्या हो रहा है, थाना परिसर में एनएसयूआई के विजय रजक व देवेन्द्र काछी, सुभान्शु कनौजिया द्वारा की गई मारपीट के मामले को पुलिस के आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है, मामले में सिविल लाइन पुलिस ने विजय रजक व उसके दो साथियों के खिलाफ 294, 323, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया है.

युवक पर एनएसयूआई का आरोप-

इस मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विजय रजक का कहना था कि  अंशुल राजपूत पहले संगठन में एक पदाधिकारी रहा, जिसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी, इस कारण उसे संगठन की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया था, इसके बाद भी वह संगठन के नाम पर अधिकारियों को ज्ञापन देकर धमकाता रहा, हाल में ही ऐसी ही एक और शिकायत मिली, जिसके चलते आज सिविल लाइन थाना में शिकायत देते हुए कार्यवाही के लिए आग्रह किया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईसीएआई जबलपुर ने आर्ट ऑफ लिविंग का विशेष सत्र आयोजित किया

आईसीएआई जबलपुर ने आर्ट ऑफ लिविंग का विशेष सत्र आयोजित किया

जबलपुर के सिविल लाइन थाना में एनएसयूआई के नेता ने की युवक के साथ मारपीट, मूक दर्शक बनी रही पुलिस, देखे वीडियो

80 रुपए में तैयार होता था एक नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, 35 से 40 हजार में बिकता रहा, जबलपुर में मोखा ने कमाए 50 लाख रुपए

जबलपुर के घुघरा घाट पिकनिक मनाने गए युवक की मौत..! देखे वीडियो

Leave a Reply