अभिमनोजः जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तो खत्म हो गई, लेकिन सवाल कायम हैं?

अभिमनोजः जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तो खत्म हो गई, लेकिन सवाल कायम हैं?

प्रेषित समय :07:40:20 AM / Tue, Jun 8th, 2021

नजरिया. एमपी में हाईकोर्ट के आदेश और मरीजों को रही दिक्कत के चलते सात दिन से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है, लेकिन कई सवाल अभी भी कायम हैं.

खबरें थी कि सरकार और डॉक्टरों के बीच बातचीत चल रही थी और इस बातचीत के बीच तीन हजार से ज्यादा डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब, एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि डॉक्टरो ने बिना शर्त हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है.

जूनियर डॉक्टर राज्य सरकार से अपना मानदेय बढ़ाने और उनके परिवार के सदस्यों को इस कोविड महामारी के दौरान अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग कर रहे थे. जूनियर डॉक्टरों ने अपने मानदेय में 24 प्रतिशत वृद्धि की भी मांग की थी. यही नहीं, इसमें अलग से सालाना 6 प्रतिशत की वृद्धि की मांग भी रखी गयी थी.

उधर, गुरुवार को हाईकोर्ट ने इनकी हड़ताल को असंवैधानिक करार देते हुए 24 घंटे में काम पर लौटने का निर्देश दिया था.

जिन हालातों में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की है, उसे स्थगित कहना ज्यादा सही होगा, क्योंकि उनकी मांगे तो स्थापित हो चुकी है, लिहाजा इसे लेकर सवाल तो बने रहेंगे, जब तक संतोषप्रद जवाब नहीं मिलेंगे?

बेहतर होगा, शिवराज सरकार अपनी ओर से जूनियर डॉक्टरों की मांगों पर मंथन करे और उन्हें पूरा करने का प्रयास करें, ताकि जूनियर डॉक्टरों का असंतोष, स्थाई नहीं बन जाए!

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1401559570158264323

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: अपनी मांगों पर अड़े जूनियर डॉक्टर्स, काम पर लौटने को तैयार नहीं

भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत पूरे प्रदेश के 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स ने दिये सामूहिक इस्तीफे

इस अस्पताल से महिला डॉक्टर ने ही बच्चा चुराकर 14 लाख में बेच दिया था, 1 साल बाद ऐसे पकड़ी गई

कोविड मरीज की मौत पर परिवारवालों ने डॉक्टर को पीटा, तोड़ा अस्पताल का फर्नीचर

पश्चिम मध्य रेलवे की महिला डॉक्टरों ने कोविड -19 के विरुद्ध मोर्चा जीतकर दिया महिला शक्ति का परिचय

कोरोना: योग्य डॉक्टर की सलाह बगैर ली गई दवाई घातक सिद्ध हो सकती है!

Leave a Reply