जियो बना भारत का सबसे मजबूत ब्रांड और दुनिया का सबसे मजबूत टेलीकॉम ऑपरेटर

जियो बना भारत का सबसे मजबूत ब्रांड और दुनिया का सबसे मजबूत टेलीकॉम ऑपरेटर

प्रेषित समय :10:37:54 AM / Thu, Jun 10th, 2021

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो भारत का सबसे मजबूत ब्रांड बन गया है. इसके अलावा रिलायंस जियो अब दुनिया का सबसे मजबूत टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है. ब्रांड फाइनेंस 2021 रिपोर्ट  में यह बात सामने आई है.

भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर को यूजर्स और निवेशक के विश्वास और समग्र व्यावसायिक प्रदर्शन के आधार पर भारत में सभी ब्रांडों में शीर्ष स्थान पर रखा गया है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाला ब्रांड रिलायंस जियो 2020 के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में दूसरे सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में था और अब टॉप पर है.

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है, रिलायंस जियो ने भारत में यूजर्स स्पेस में ग्राहक केंद्रित ऑपरेशंस और निवेशक हित के साथ अपना प्रभुत्व बनाए रखा है. भारत में बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर जियो ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विविधता ला दी है. जियो प्लेटफॉर्म के साथ कंपनी ने टेक्नोलॉजी पर अभूतपूर्व काम किया है. जियो अब प्रीमियर कंज्यूमर 5G सर्विस के लिए पहला भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर बनने के लिए तैयार है. भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए जियो 5G सर्विस भारत में पूरी तरह से विकसित होने की उम्मीद है.ब्रांड फाइनेंस के मूल्यांकन निदेशक सावियो डिसूजा ने कहा, ''विचारों का सटीक रूपांतरण, ब्रांड प्रतिष्ठा, ब्रांड की सिफारिश, नवाचार, ग्राहक सेवा और किफायत जैसे सभी मानदंडो पर जियो ने अपने टेलीकॉम प्रतिद्वंदियों की तुलना में उच्चतम स्कोर किया है. इस क्षेत्र में ब्रांड की कोई बड़ी कमजोरी नहीं है.'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पानीपत से 10 जून को दिल्ली कूच करेंगे 25 हजार किसान, घोड़ों पर निकलेगा निहंगों का जत्था

दिल्ली के लुटियन जोन में 9 मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला आवंटित, आरटीआई से मिली जानकारी, किराया काफी कम

मानसूनी बारिश से भीगा दक्षिण भारत, गर्मी से झुलस रहे दिल्लीवासी

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी के फ्री वेक्सीनेशन के ऐलान पर सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के 70 वार्डों में शुरू किया जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन कैंपेन

Leave a Reply