अभिमनोजः क्या यह दल बदल का प्रसाद युग है? बीजेपी सक्षम, तो सियासी मिलावट क्यों?

अभिमनोजः क्या यह दल बदल का प्रसाद युग है? बीजेपी सक्षम, तो सियासी मिलावट क्यों?

प्रेषित समय :07:21:34 AM / Fri, Jun 11th, 2021

नजरिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब भी प्रतिक्रियाएं जारी हैं?

खबरों की माने तो जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का कहना है कि- जितिन का बीजेपी से जुड़ने का फैसला मैं समझ नहीं सकता, यह बताता है कि हमने आया राम गया राम से प्रसाद पॉलिटिक्स का रुख कर लिया है? जहां प्रसाद मिले वह पार्टी जॉइन कर लो!

खबरें तो यह भी हैं कि जितिन के बाद अब उन नेताओं की सियासी चर्चा है, जो पार्टी आलाकमान से पहले ही असंतुष्टि जाहिर कर चुके हैं.

हालांकि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस के जी-23 के सदस्य कपिल सिब्बल का कहना है कि वह सच्चे कांग्रेसी हैं और बीजेपी में कभी नहीं जाएंगे.

सियासी सच्चाई तो यही है कि कांग्रेस के नेता भले ही बीजेपी जॉइन कर लें, न कांग्रेस का कुछ खास नुकसान होगा और न ही बीजेपी को कुछ खास फायदा होगा, बल्कि यह हो सकता है कि बीजेपी के कुछ पुराने नेता नाराज हो जाएं?

बड़ा सवाल तो यह है कि जब बीजेपी अपने दम पर यूपी में सरकार बना सकती है, तो सियासी मिलावट की जरूरत क्या है?

https://twitter.com/Ashok_Kashmir/status/1402904683715260419

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल की हार से भी सबक नहीं ले रही है बीजेपी?

तो क्या.... सियासी मिलावट की वजह से बीजेपी हार रही है?

‘शराब’ के साथ भगवान शिव का GIF, बीजेपी नेता ने इंस्टाग्राम पर दर्ज कराई FIR

बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी एवं उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज

कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के पास 51 क्रूड बम मिलने से हड़कंप

हमने किया था बीजेपी की वैक्सीन का विरोध, लेकिन अब लगवायेंगे भारत सरकार का टीका: अखिलेश यादव

Leave a Reply