ढाका. ढाका प्रीमियर लीग में मैच के दौरान अपने आपा खोने वाले शाकिब अल हसन पर चार मैच का बैन लगा है. शाकिब बांग्लादेश में खेली जा रही इस टी-20 लीग के अगले चार मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. दरअसल, शाकिब शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान अंपायर से भिड़ पड़े थे और वह स्टंप्स पर भी लात मारते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, शाकिब ने मैच के बाद अपने इस बर्ताव के लिए ट्विटर पर फैन्स से माफी मांगी थी.
बांग्लादेश के अखबार बीडीक्रिकटाइम के मुताबिक, मोहम्मददीन स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान शाकिब अल हसन को उनके खराब बर्ताव के लिए ढाका प्रीमियर लीग में चार मैचों के लिए बैन कर दिया गया है. वह आठवां, नौंवा, दसवां और ग्यारह मैच नहीं खेले पाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शाकिब मुशफीकुर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील करते हैं और अंपायर के नॉटआउट देने पर वह पहले स्टंप पर लात मारते हैं और फिर अंपायर से भिड़ पड़ते हैं. शाकिब का यह बर्ताव देखकर उनके टीम के साथी खिलाड़ी भी काफी हैरान नजर आए. शाकिब ने मैच के छठे ओवर के दौरान भी आपा खोया था और अंपायर द्वारा कवर बुलाने पर तीनों स्टंप्स को ही उखाड़ दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईसीसी महिला रैंकिंग में टी-20 में शेफाली की बादशाहत कायम, वनडे में स्मृति-मिताली शीर्ष 10 में मौजूद
अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर सीरीज की अपने नाम
टी-20- भारत ने बनाए 224 रन, कोहली की टी-20 करियर में 28वीं फिफ्टी, सूर्यकुमार, रोहित की तूफानी पारी
चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड को हराकर भारत ने की सीरीज में बराबरी
टी-20 मैच : इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 157 का टारगेट, कोहली की 27वीं फिफ्टी
Leave a Reply