कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) यूथ विंग, यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव के मार्गदर्शन और प्रेरणा से इस कोरोना काल में रेल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों तथा आम जनता की सेवा हेतु लगातार कार्यशील है. यूनियन की सीएंडडबलू शाखा कोटा यूथ विंग के कॉम नरेंद्र खंगार और उनके परिवाजनों द्वारा घर पर ही स्वयं मास्क बनाकर रेल कर्मियों और आम जनता को निशुल्क वितरित करने का कार्य विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जारी है .
कॉम नरेंद्र खंगार द्वारा कल डबलूसीआरईयू के सहा मंडल सचिव कॉम बी एन शर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य शाखा और सी सी आर कार्यालय में स्वयं के द्वारा बने 100 मास्क निशुल्क वितरित किए. साथ ही स्टेशन के समीप स्थित रेलवे मेंस बेस्ट प्राइज के समस्त स्टाफ को भी मास्क का वितरण किया.
उल्लेखनीय है कि कॉम नरेंद्र खंगार द्वारा विगत वर्ष भी घर पर बनाकर 800 मास्क निशुल्क वितरित किए थे एवम् इस बार भी वो और उनका परिवार लगभग 1500 से अधिक मास्क निशुल्क वितरित कर चुका है और सेवा कार्य का ये सिलसिला लगातार जारी है . यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव, कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान, मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा, जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर कॉम नरेश मालव सहित सभी रेल कर्मियों ने कॉम नरेंद्र खंगार और उनके परिवारजनों को इस सेवा कार्य हेतु साधुवाद देते हुए उन्हें सच्चा समाजसेवक बताया है और मजदूर और जनता की सेवा हेतु उनकी तहेदिल से प्रशंसा की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply