जबलपुर में मजदूरों से भरा तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 2 की मौत, 20 घायल

जबलपुर में मजदूरों से भरा तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 2 की मौत, 20 घायल

प्रेषित समय :15:15:24 PM / Sun, Jun 13th, 2021

 जबलपुर. कृषि कार्य के लिए माल वाहक वाहन में भरकर पाटन से चिखड़ी जा रहा पिकअप वाहन बनवार तिराहा में सुबह 9 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर मौत गई और 20 लोगों घायल हो गए. घायलों में 2 महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पाटन पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.

मजदूरों को वाहन में मवेशियों की तरह भरकर मजदूरी के लिए जाते समय इससे पहले भी पाटन, शहपुरा एवं चरगवां में कई हादसे हुए जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पिकअप की एकाएक साफ्ट टूट गई,जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया.

पाटन पुलिस ने बताया कि पाटन से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 4783 में करीब 22 मजदूर कृषि कार्य के लिए चिखरी जा रहे थे. वाहन पाटन से करीब 5 किलोमीटर आगे बनवार मोड़ पहुंचा, तभी एकाएक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ते हुए खेत में घुस गया. हादसे में वाहन में बैठी 50 वर्षीय सोमवती गौड एवं सुमन सेन दोनों निवासी पाटन की मौके पर मौत हो गई. हादसे में घायल हुए अन्य 20 मजदूरों को उपचार के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. दो घायलों को अधिक चोट होने पर उन्हे मेडिकल रेफर करने की बात कही जा रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर निकले फर्जी

एमपी में टीकाकरण पर लग सकती है रोक, एक लाख डोज ही बचे, जबलपुर सहित कई शहरों में दूसरा डोज ही लगा रहे

अब जबलपुर में वैक्सीन को लेकर बवाल, कांग्रेसियों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में विधायक की पहल: शतप्रतिशत वैक्सीनेशन वाले वाले 8 ग्राम पंचायतों को मिलेगें 5-5 लाख रुपए

एमपी के जबलपुर शराबखोरी कर रहे बदमाश ने की युवक की हत्या..!

Leave a Reply