पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कटंगी रोड पर आज सुबह दस बजे के लगभग मजदूरों को लेकर लेकर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में दो महिला श्रमिकों की पिकअप वाहन के नीचे दबने से मौत हो गई, वहीं 19 श्रमिकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. हादसे को देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने घायलों को बाहर निकाला, वहीं मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल पाटन के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर 13 श्रमिकों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार चौधरी मोहल्ला पाटन से उरदा की कटाई के लिए पिकअप वाहन एमपी 20 जीए 4783 का चालक करीब 25 से ज्यादा महिला व पुरुष श्रमिकों को बिठाकर ग्राम चिखड़ी के लिए रवाना हुआ, पिकअप वाहन को तेज गति से भगाते हुए जा रहा चालक जब कटंगी रोड के बनवार मोड़ पर पहुंचा, तभी सामने से आ रहे भारी वाहन को साइड देने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क किनारे जा घुसा, वाहन पलटते हुए उसे सवार श्रमिकों में चीख पुकार मच गई, वाहन को पलटते देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग पहुंच गए.
जिन्होने खून से लथपथ घायलों को किसी तरह बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से शासकीय अस्पताल पाटन पहुंचाया, जहां पर दो महिला श्रमिक सोमवती गौंड व सुमन सेन क ो जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं 8 श्रमिकों को भरती कर लिया गया, 13 को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर इन सभी की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद पाटन-कटंगी रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा.
दुर्घटना में घायल हुए श्रमिक-
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में श्रीमति अंजो ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 2 पाटन, रजनी गौड़ उम्र 40 वर्ष, कुमारी मुस्कान उम्र 18 वर्ष, श्रीमति सवीता ठाकुर उम्र 35 वर्ष, श्रीमति लौंग बाई गौड़ उम्र 50 वर्ष, श्रीमति जोहरावी उम्र 60 वर्ष, बाबू गौड उम्र 70 वर्ष , श्रीमति शांति बाई विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष, श्रीमति मिथलेश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष, सुमन्ता बाई लोधी उम्र 45 वर्ष, विनोद ठाकुर उम्र 30 वर्ष , श्रीमति कलावती खंगार उम्र 50 वर्ष, कुमारी अंजू बाई गौड उम्र 18 वर्ष, गोविंद मरावी उम्र 17 वर्ष , श्रीमति संगीता ठाकुर उम्र 30 वर्ष, श्रीमति रागिनी विश्वकर्मा, श्रीमति देवकली सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, श्रीमति शिवकली सेन उम्र 50 वर्ष निवासी बरगी कालोनी पाटन के हाथ, पैर, सिर, पीठ व चेहरे में चोटें आई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
बिगड़ रहा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
Leave a Reply