WC रेल ने दो दिनों में 54 किमी ट्रैक का किया कमीशन, बना रिकार्ड, चार रेलखंडों में 120 से 130 किमी प्रतिघंटे का सफल ट्रायल

WC रेल ने दो दिनों में 54 किमी ट्रैक का किया कमीशन, बना रिकार्ड, चार रेलखंडों में 120 से 130 किमी प्रतिघंटे का सफल ट्रायल

प्रेषित समय :19:50:10 PM / Mon, Jun 14th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह आज दिनाँक 14 जून 2021 को वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों से रूबरू हुये. इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए एवं विषम परिस्थितियों में तथा अधोसंरचना दृष्टि में कुछ प्रमुख उपलब्धियों जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, ऑपरेशन, ऑक्सीजन एक्सप्रेस एवं वैक्सीनेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों पर प्रकाश डाला. वहीं पिछले दिनों मुख्य संरक्षा आयुक्त ने चारों रेल खंडों का निरीक्षण कर 120 से 130 किमी प्रतिघंटे की स्पीड का सफलतापूर्वक ट्रायल भी किया है.

पमरे ने वास्तव में कोविड-19 के चलते भी इस वर्ष 2021-22 में अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी बढोत्तरी की हैं. जिसमें अब तक 80 किलोमीटर का दोहरीकरण एवं तिहरीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है. उपरोक्त कार्य में से सबेस बड़ी उपलब्धि यह रही कि पिछले दो दिन में 54 किलोमीटर का कमीशन प्राप्त कर रिकॉर्ड स्थापित किया. पमरे ने इस वर्ष 2021-22 में दोहरीकरण एवं तिहरीकरण कुल 319 किलोमीटर का कार्य करने की योजना बनाई है.

यह कार्य तेजी से चल रहे

- बीना से कटनी तिहरीकरण का कार्य कुल लम्बाई 278 किमी, लागत मूल्य रुपये 2878 करोड़, वर्ष  मार्च 2024 तक पूर्ण करने की योजना है.  इसके अंतर्गत सागर से नरयावली (19 किमी), मकरोनिया से लिधौराखुर्द (10 किमी) तक कुल 29 किमी मई 2021 तक  और हरदुवा से रीठी (15 किमी), बीना मालखेड़ी से खुरई (18 किमी) तक कुल 33 किमी जून 2021में पूरा कर लिया गया है.

- बीना से कोटा दोहरीकरण का कार्य की लम्बाई कुल 291 किलोमीटर की कुल लगता रुपये 1417 करोड़ , मार्च 2022 तक पूरा करने की योजना है. इसमें आज तक 2021 तक 154 किमी का कार्य कमीशन हो गया है.

- कटनी से सिंगरौली दोहरीकरण का कार्य की कुल लम्बाई 257 किमी एवं लागत रुपये 1763 करोड़, मार्च 2024 तक पूरा करने की योजना है. इसमें आज तक 48 किमी का कार्य कमीशन हो गया है.  पिछले दो दिन में मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा पमरे के चारों खण्डों पर 120 से 130 किमी प्रति घण्टे का किया सफल ट्रॉयल.

- अशोक नगर ओर से (13.04 किमी) तक दोहरीकरण का कार्य पूरा करके दिनाँक 12 जून 2021 को 122 किमी प्रति घण्टे की स्पीड से उसका किया सफल ट्रायल. इस सेक्शन में 05 ब्रिज, 01 एलसी गेट, 03 रोड अंडर ब्रिज और 08 घुमावदार मोंड है.

- बीना मालखेड़ी से खुरई (17.97 किमी) तक तिहरीकरण का कार्य  पूरा करके दिनाँक 12 जून 2021 को 131किमी प्रति घण्टे की गति से उसका किया सफल ट्रॉयल. इस सेक्शन में 08 ब्रिज, 02 एलसी गेट एवं 16 घुमावदार मोंड है.

- हरदुवा से रीठी (15.13 किमी) तक तिहरीकरण का कार्य  पूरा करके दिनाँक 13 जून 2021 को 131किमी प्रति घण्टे की गति से उसका किया सफल ट्रॉयल. इस सेक्शन में 21 ब्रिज, 02 एलसी गेट, 03 रोड अंडर ब्रिज एवं 03 घुमावदार मोंड है.

- न्यू कटनी जंक्शन से कटंगी खुर्द (07.80 किमी) तक दोहरीकरण का कार्य  पूरा करके दिनाँक 13 जून 2021 को 121 किमी प्रति घण्टे की गति से उसका किया सफल ट्रॉयल. इस सेक्शन में 04 ब्रिज, 01 एलसी गेट, 02 रोड अंडर ब्रिज एवं 03 घुमावदार मोंड है.

महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि पश्चिम मध्य रेल ने वर्ष 2020-21 में 43.72 मीट्रिक टन उच्चतम माल ढुलाई की है. साथ ही साथ 2021 मई माह में  गुड्स ट्रेन की औसत गति 58.58 किमी प्रति घण्टे की बढ़ोत्तरी की है. पिछले चार महीने (फरवरी से मई) से भारतीय रेल में उच्चतम गति के लिए पहला रेलवे जोन बन गया. पश्चिम मध्य रेल की पिछले लगातार चार महीनों से माल गाडिय़ों की उच्चतम गति बनाये रखने के लिए तीनों मण्डलों पर शत-प्रतिशत विघुतिकरण  किया गया है एवं जिससे माल गाडिय़ों का इलेक्ट्रिक इंजनों से चलाया गया.

- कई महत्वपूर्ण सेक्शनों में पिछले वर्ष 83 किलोमीटर दोहरीकरण/तिहरीकरण और 13 किलोमीटर न्यू लाइन का कार्य पूर्ण कर किया गया. जिससे सेक्शनों की क्षमता बढ़ी है और माल गाडिय़ों गति में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई.

52 यात्री गाडिय़ों का हो रहा संचालन

 यात्रियों की सुविधा के लिए कोविड महामारी में  लॉकडाउन के समय पश्चिम मध्य रेल से 52 यात्री गाडिय़ों का परिचालन हो रहा है. इसके अलावा गाडिय़ों में अतिरिक्त यातायात को क्लीयर के लिए 27 समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख स्टेशनों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा से होकर गुजर रही है.

इसके साथ ही पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालयों और स्वास्थ्य इकाइयों में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान प्रारम्भ किया गया, जिसके तहत अब तक टीकाकरण का पहला डोज कुल 46014 और टीकाकरण का दूसरा डोज कुल 6333 लोंगों का टीकाकरण हो चुका है.  इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में अपर महाप्रबंधकशोभन चौधुरी सहित अन्य प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे. प्रेस वार्ता का संचालन कर रहे जनसंपर्क अधिकारी आई. ए. सिद्दीकी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब जबलपुर मेडिकल अस्पताल में नर्सो का धरना, दो घंटे कामकाज रखेगी ठप

एमपी का जबलपुर अनलॉक, 14 जून से शाम 7 बजे तक खुलेगा बाजार, होटल, रेस्टारेंट, ढाबा रात 9 बजे तक खुलेगें, देखे वीडियो

जबलपुर में जिला बदर से लौटते ही कुख्यात बदमाश ने की युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में जिला बदर से लौटते ही कुख्यात बदमाश ने की युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में श्रमिकों को लेकर जा पिकअप वाहन पलटा: दो की मौत, 19 गंभीर

Leave a Reply