पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित जिला अस्पताल विक्टोरिया में कुण्डम क्षेत्र की एक युवती को परिजनों ने उल्टी-दस्त होने की बात कही, जिसपर डाक्टरों ने कोरोना संदिग्ध वार्ड में भरती कर लिया, युवती का शरीर जैसे ही नीला पडऩे लगा तो डाक्टर घबरा गए, पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि जहर खाया था, युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई. ओमती पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जीरो पर मर्ग कायम कर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए कुण्डम स्थानान्तरित कर दी है.
बताया गया है कि ग्राम दमौड़ी कुण्डम में रहने वाली गायत्री बैगा उम्र 24 वर्ष को पिता ने किसी से मोबाइल फोन पर बात करते हुए देख लिया, जिसपर पिता ने डांट-फटकार लगाई. बेटी को पिता की डांट इतनी बुरी लगी कि उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, परिजनों ने इस बात को छिपाया और जिला अस्पताल विक्टोरिया लेकर पहुंच गए, जहां पर डाक्टरों को बताया कि बेटी को उल्टी-दस्त हो रहे है, डाक्टरों ने लक्षण के आधार पर गायत्री को कोरोना संदिग्ध वार्ड में भरती कर उपचार शुरु कर दिया, इस बीच युवती का शरीर नीला पडऩे लगा, डाक्टरों ने शक होने पर परिजनों से पूछताछ की तो हकीकत सामने आ गई, परिजनों ने बताया कि बेटी ने जहरीली वस्तु का सेवन किया है, जिसपर डाक्टरों ने युवती को बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर जीरो पर मर्ग कायम कर डायरी अग्रिम विवेचना के कुण्डम थाना भेज दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में जिला बदर से लौटते ही कुख्यात बदमाश ने की युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर में जिला बदर से लौटते ही कुख्यात बदमाश ने की युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर में श्रमिकों को लेकर जा पिकअप वाहन पलटा: दो की मौत, 19 गंभीर
जबलपुर में मजदूरों से भरा तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 2 की मौत, 20 घायल
Leave a Reply