हिमाचल में बर्फबारी, लगातार 10 घंटे भारी बारिश, लेह-मनाली हाईवे बंद

हिमाचल में बर्फबारी, लगातार 10 घंटे भारी बारिश, लेह-मनाली हाईवे बंद

प्रेषित समय :10:53:45 AM / Thu, Jun 17th, 2021

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बुधवार को लगातार भारी बारिश हुई है. प्रदेश के कई इलाकों में लगातार 10 घंटे पानी बरसा है. बारिश और बर्फबारी के चलते बारलाचा पास में लैंडस्लाइड हुआ है. इसके चलते लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है. वहीं, स्पीति में बर्फबारी और बारिश के चलते टूरिस्ट को परेशानियों की सामना करना पड़ा. यहां पर काजा-ग्रम्फू-मनाली सड़क मार्ग बाधित है. दूसरी बार यह मार्ग बंद हुआ है और यहां बच्चे और महिलाएं फंसे हुए है. बता दें कि हिमाचल में इस बार मॉनसून ने 13 दिन पहले ही एंट्री मारी है. बुधवार देर रात को भी बारिश हुई है.

शिमला में भारी बारिश हुई

राजधानी शिमला में एक दिन में 70 एमएम पानी बरसा है. काहू में 37 एमएम, जोगिंद्र नगर में 27, सरकाघाट में 22, भौरंज में 26 और मंडी में 17 एमएम बरसात हुई है. सूबे में शिमला जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है. वहीं, मौसम की वजह से सूबे में हल्की ठंड का एहसास भी हुआ है. आलम यह रहा कि ऊना जिले को छोड़कर सभी 11 जिलों में तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है. ऊना में 30.7 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ है.

शिमला में मॉनसून की तैयारियां

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने मॉनसून को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत और जल शक्ति विभाग को तैयारियों करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला की सड़कों और विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने को कहा गया है. डीसी ने कहा कि मॉनसून के साथ साथ अब जिला शिमला में भी अब सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में सम्बन्धित विभाग को पर्याप्त मात्रा में कॉर्टन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.

काजा रोड बंद हुआ

बुधवार सुबह घाटी में कुंजुम पास में बर्फबारी हुई. इसके अलावा, ग्राम्फू से नौ किलोमीटर दूर डोरनी नाला में पानी बढ़ने से सैलाब आ गया. यहां 30 करीब बाइकर्स, दो ट्रैवलर, सहित छोटे वाहन फंस गए. इस दौरान यहां करीब 100 लोग फंसे रहे. इनमें बच्चे भी शामिल थे. हालांकि, इस दौरान जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. बाद में यह मार्ग दूसरी बार फिर से बंद हुआ है और अब तक बहाली नहीं हो पाई है.

हिमाचल में पांच दिन बारिश का अलर्ट

हिमाचल के मौसम विभाग की ओर से पांच दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. स्पीति के केलांग में बारिश के चलते पारा लुढ़क गया. यहां पर बारालाचा पास पर भी बर्फबारी हुई है. केलांग में छह एमएम बारिश हुई है. 16 से 20 जून के लिए सूबे में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 22 जून के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल के BJP ‌विधायक नरेंद्र बरागटा का चंडीगढ़ PGI में निधन

हिमाचल सरकार ने सस्ती की शराब, डिपार्टमेंटल स्टोर और पेट्रोल पंप से भी की जायेगी बिक्री

हिमाचल: पिता का बेटे को बर्थडे गिफ्ट, उसके नाम से चांद पर खरीदी 4 एकड़ जमीन

हिमाचल में जेई और क्लर्क समेत 379 पदों पर भर्ती, अब 20 मई तक करें आवेदन

हिमाचल हाईकोर्ट की छेडख़ानी मामले में टिप्पणी, कहा- कुछ पुरुष नहीं समझते कि ना का मतलब नहीं होता है

Leave a Reply