कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने मंडल रेल प्रबंधक कोटा को पत्र लिख आक्रोश व्यक्त किया है कि रेलवे बोर्ड द्वारा 5 फरवरी 2018 को पत्र जारी कर रेलवे में कार्यरत ट्रैकमैन, कीमैन, पेट्रोलमैन को सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु टूलकिट तथा यूनिफार्म का वितरण हेतु निर्देश जारी किये थे.
इसमें ट्रैकमैन, कीमैन, पेट्रोलमैन को वाटरप्रूफ रेनकोट, ट्राउजर, केप, सेफ्टी शूज, टूलकिट बैग, विन्टर जैकेट इत्यादि की आपूर्ति हेतु निर्देश दिये थे, परन्तु कोटा मंडल में कार्यरत 4000 से अधिक ट्रैकमैन, कीमैन, पेट्रोलमैन को वर्ष 2018 ना तो इनको टूलकिट, यूनिफॉर्म मिली है और ना ही इनके एवज में भत्ता मिला है.
कोटा मंडल में इसकी क्रियान्विति नहीं होने से कार्यरत ट्रैकमैन, कीमैन, पेट्रोलमैनों में भारी आक्रोश उत्पन्न होता जा रहा है. यूनियन ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर शीघ्र ही आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कहा है, अन्यथा यूनियन को आंदोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply