एमपी: ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कार से भिड़े, पति-पत्नी और 4 साल के बेटे समेत चारों की मौत

एमपी: ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कार से भिड़े, पति-पत्नी और 4 साल के बेटे समेत चारों की मौत

प्रेषित समय :20:44:41 PM / Fri, Jun 18th, 2021

विदिशा. भोपाल हाईवे रोड पर कांकड़ खेड़ी घाटी पर गुरुवार रात ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी, उनका 4 साल का बेटा और उनका रिश्तेदार शामिल है. हादसे के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया. घटना सिरोंज से 7 किमी दूर बरखेड़ी घाटी के पास हुई.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10 बजे सिरोंज के चितावर निवासी गोपाल वाल्मीकि हाईवे पर अपनी पत्नी, बच्चे और रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रहे थे. बाइक पर चार लोग सवार थे. इसी दौरान भोपाल की ओर से आ रही कार से मोटरसाइकिल भिड़ गई. हादसा ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ. ट्रक को ओवरटेक करने के चलते सामने से आ रही कार उन्हें दिखाई नहीं दी. हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. वहीं, कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें गोपाल वाल्मीकि (50), पत्नी मीना बाई (45), बेटे ऋषि (4) व इनके रिश्तेदार मदनलाल वंशकार (50) शामिल हैं. हादसे के बाद कार ड्राइवर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. कार को पुलिस न जब्त कर लिया है. शुक्रवार को घर के 4 वर्षीय चिराग समेत पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठी. पूरा गांव इस दौरान गमगीन माहौल में रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोपाल में बारिश का कहर: पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत, कई वाहनों को पहुंचा नुकसान

फिर शुरू हो रही जनशताब्दी, विंध्याचल व भोपाल एक्सप्रेस, पमरे प्रशासन का निर्णय

भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत पूरे प्रदेश के 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स ने दिये सामूहिक इस्तीफे

नर्मदा एक्सप्रेस में इंदौर की युवती की हत्या करने वाला वेंडर भोपाल में गिरफ्तार

एमपी में मौसम ने करवट बदली, भोपाल, सागर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद में तेज बारिश, जबलपुर में बादल छाए

भोपाल: एफसीआई के रिश्वतखोर क्लर्क के घर से मिली करोड़ों की नकदी, एक दिन पहले पकड़ा था

Leave a Reply