JLR ने शुरू की अपनी नई एसयूवी Range Rover Velar की डिलीवरी

JLR ने शुरू की अपनी नई एसयूवी Range Rover Velar की डिलीवरी

प्रेषित समय :07:52:00 AM / Fri, Jun 18th, 2021

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली ब्रिटेन की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर इंडिया  ने बुधवार को भारत में अपनी नई एसयूवी रेंज रोवर वेलार को लॉन्च कर दिया है. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी की डिलीवरी भी ग्राहकों के लिए शुरू कर दी है. किसी भी तरीके की रोड पर चलने के लिए कंपनी ने इस एसयूवी में 4*4 ऑल व्हील राइड दिए हैं. दमदार इंजन और शानदार लुक वाली ये एसयूवी एडवेंचर टूर और लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए बेहतरीन विकल्प है.

नई वेलार आर-डायनेमिक एस ट्रिम में इंजेनियम 2.0 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है. इस एसयूवी का 2.0 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 365 NM का टॉर्क और 184 KW की पावर जेनरेट करता है. वहीं इस एसयूवी का 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर युक्त डीजल इंजन वेरिएंट 430 NM का टॉर्क और 150 KW की पावर जेनरेट करता है.

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेजिडेंट एंड मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा कि कंपनी की नई वेलर कार में शानदार डिजाइन, लग्जरी और बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिससे ये कार भारतीय बाजारों में मोस्ट डिजायरेबल कार बन जाती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मोदी सरकार के फैसले का दिखने लगा असर, देश में 14,500 रुपये तक सस्ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के दाम होंगे कम, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल, सरकार ने बढ़ायी सब्सिडी

Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मिलेगी 90km की ड्राइविंग रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल की 465 प्रतिशत की बपंर ग्रोथ

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल की 465 प्रतिशत की बपंर ग्रोथ

Leave a Reply