पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित धनवतंरी नगर में रहने वाले प्रकाश सिन्हा को अपनी जमीन बताकर विदिशा से आए पिता-पुत्र ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर 34 लाख रुपए हड़प लिए. प्रकाश सिन्हा को इस बात का पता भी उस वक्त चला है जब वे जमीन का नामातरंण कराने के लिए नगरनिगम पहुंचे, जहां पर उन्हे पता चला कि उक्त जमीन तो पिता-पुत्र की है ही नहीं. इस मामले में प्रकाश सिन्हा की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों ठगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनवतंरी नगर में प्रकाश सिन्हा द्वारा निजी स्कूल का संचालन करते है, स्कूल से लगी हुई करीब चार हजार वर्गफीट की जमीन रही, वे उक्त जमीन को स्कूल विस्तार के लिए लेना चाहते रहे, इस बीच विदिशा निवासी रघुवीर प्रसाद बैरागी व विष्णु प्रसाद बैरागी ने प्रकाश सिन्हा से संपर्क करते हुए कहा कि उक्त जमीन उनकी है और वे इसे बेचना चाहते है, दोनों ने प्रकाश सिन्हा को अपनी बातों के मायाजाल में उलझाते हुए वर्ष 2018 में उक्त जमीन का सौदा 34 लाख रुपए में कर लिया, कुछ दिन बाद जमीन की रजिस्ट्री कर दी, जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद जब प्रकाश सिन्हा नामातरंण के लिए नगर निगम पहुंचे तो उन्हे पता चला कि जमीन तो रघुवीर व उनके बेटे विष्णु की तो है ही नही, प्रकाश सिन्हा ने जब मामले में पिता-पुत्र से संपर्क किया तो पहले तो वे टाल-मटोल करते रहे, बाद में बात करना ही बंद कर दिया, काफी प्रयास करने के बाद रुपया वापस नहीं मिला तो उन्होने थाना में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने जांच करते हुए पिता व पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
बिगड़ रहा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
Leave a Reply