उत्तर कोरिया की सेना को खाने के लाले, किम जोंग उन टेंशन में

उत्तर कोरिया की सेना को खाने के लाले, किम जोंग उन टेंशन में

प्रेषित समय :12:07:54 PM / Sun, Jun 20th, 2021

नई दिल्ली. उत्तर कोरिया की हालत बहुत खराब हो गई है. तानाशाह किम जोंग उन ने इस बात को स्वीकार भी किया है. उन्होंने हाल में ही कहा है कि उनका देश गंभीर खाद्य संकट से गुजर रहा है. इस संबंध में सीएनएन की रिपोर्ट भी सामने आई थी जिसमें कहा गया है हाल ही में एक बैठक में किम ने माना कि स्थिति बहुत बदतर हो चुकी है और लगातार हालात बिगड़ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनाज की कमी के कारण यहां महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. खाने-पीने की चीजें आम लोगों के पहुंच से बाहर हो चुकी है. इस हालत से उत्तर कोरिया की सेना भी अछूती नहीं रही. खबरों की मानें तो किम जोंग उन की सेना को खाने के लाले पड गये हैं. इस बात नें किम की चिंता बढा दी है. बताया जा रहा है कि सेना को खाद्य सामग्री की सप्लाई नहीं हो पा रही है. सेना को दवा और ईंधन की कमी भी हो चुकी है.

उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग की बात करें तो यहां ब्लैक टी के एक छोटे पैकेट की कीमत 70 डॉलर यानी करीब 5,167 रुपये, कॉफी पैकेट की कीमत 100 डॉलर यानी 7,381 रुपए और 1 किलो केले की कीमत 45 डॉलर यानी 3300 रुपए हो गई है जिससे यहां की जनता परेशान हैं. पिछले दिनों यूनाइटेड नेशंस के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन ने कहा था कि उत्तर कोरिया में 860,000 टन अनाज की कमी है. यानी देश में दो महीने की आपूर्ति के बराबर ही अनाज शेष है.

देश में जारी इस समस्या के बीच किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की आर्थिक समस्याएं दूर करने का संकल्प लिया है. पिछले दिनों उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सत्तारूढ़ पार्टी की एक बड़ी बैठक के समापन पर अपने देश में खाद्य की कमी को स्वीकार करने का काम किया. साथ ही गहराती आर्थिक समस्याओं से बाहर निकालने का संकल्प लिया.

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने किम का बयान जारी किया था. किम जोंग उन ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की चार दिवसीय पूर्ण बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक की बात करें तो ये देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को उबारने के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी, जो वर्षों के कुप्रबंधन और अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रतिबंधों के कारण खराब स्थिति में हैं और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर देश की सीमाएं बंद होने के कारण स्थिति और बदतर हो गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उ.कोरिया: अपने भारी वजन से परेशान है तानाशाह किम जोंग उन

साउथ कोरिया में जुलाई से घर से बाहर भी मास्क पर छूट, टीका लगवाने वालों को भी छूट

खुफिया रिपोर्ट में खुलासा: सीमा पर मात खाने के बाद भारत में साइबर घुसपैठ की तैयारी कर रहा चीन

अयोध्‍या राम मंदिर जमीन विवाद पर योगी ने मांगी अधिकारियों से रिपोर्ट

इंसानों में तेजी फैलाने के लिए कोरोना को संक्रामक बनाया गया, लैब लीक थ्योरी के पक्ष में हैं रिपोर्ट के दावे

एमपी हाईकोर्ट में कोरोना पर सुनवाई: सरकार की एक्शन टेकन रिपोर्ट में खुलासा, 204 वेंटीलेटर स्टोर रुम में पड़े रहे, राज्य सरकार ने नहीं किया उपयोग

समिति ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट: आलाकमान तय करेंगा पंजाब में जारी कलह खत्म करने का फार्मूला

Leave a Reply