आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा, स्टेशन क्षेत्र में टपरा रखने के लिए मांगा था रुपये

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा, स्टेशन क्षेत्र में टपरा रखने के लिए मांगा था रुपये

प्रेषित समय :17:45:58 PM / Mon, Jun 21st, 2021

जबलपुर/इटारसी. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के सिवनी बनापुर स्टेशन पर पदस्थ आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पोस्ट इंचार्ज धर्मपाल सिंह को सीबीआई एंटी करप्शन ब्यूरो भोपाल की एक टीम ने सोमवार दोपहर सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. धर्मपाल सिंह ने रेलवे स्टेशन सीमा से लगी रेलवे की जमीन पर बनी झुग्गीझोपड़ी में रहने वाले कुछ लोगों से अतिक्रमण मामले में कार्रवाई न करने के एवज में सात हजार रुपये की मांग की थी. इस मामले में शिकायत की गई.

प्रमाण जुटाने के बाद टीम ने सोमवार सुबह प्लानिंग के तहत शिकायतकर्ता को चौकी पर पैसे लेकर भेजा, पैसा हाथ में लेते ही टीम ने डीपी सिंह को दबोच लिया. कार्रवाई के लिए आए सीबीआई डीएसपी अतुल हजेला ने बताया कि सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर भोपाल पेश किया जाएगा. इस कार्रवाई की खबर लगते ही आरपीएफ महकमे में हड़कंप मच गया. टीम में सीबीआई डीएसपी अतुल हजेला, निरीक्षक सतीश वरवाल, दीपक पुरोहित, आरके असाटी, शिल्पा शर्मा, संदीप शर्मा, विजय मेहरा, सुभाष तोमर, सुनील गुप्ता शामिल थे.

अफसरों के नाम पर देता था धौंस

सिंह सिवनी बनापुरा से पहले इटारसी पोस्ट में पदस्थ थे. यहां अवैध वेंडरों, रेलवे मालगोदाम के ट्रक ऑपरेटर्स समेत कई मामलों में वह अफसरों को देने के नाम पर जमकर अवैध वसूली करता था. पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी सिंह का इसी बात को लेकर विवाद हो गया था. सूत्रों के अनुसार सीबीआई अब सिंह के आवास, संपत्ति, बैंक खातों की पड़ताल भी कर सकती है. कई सालों तक इटारसी में पदस्थ रहने के बाद जब विवाद बढ़े तो अफसरों ने डीपी सिंह को बनापुरा चौकी का प्रभारी बनाकर भेज दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में जमीन के फर्जीवाड़ा में हो रहे नए नए खुलासे, कलीमुद्दीन तो मोहरा है..!

एमपी के जबलपुर में पीएसएम प्राचार्य का कारनामा: मृत शिक्षकों की दे दी उपस्थिति, मौत के बाद भी शामिल हुए ऑनलाइन क्लास में..!

जबलपुर में फोटो कॉपी शॉप से दो पर्सनल आईडी से बनाई जाती थी ई-टिकट, रेलवे क्राइम ब्रांच की दबिश में खुलासा, 155 ई-टिकट जब्त

भोपाल से एक फोन आते ही बहाल कर दी गई जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की परीक्षा नियंत्रक

एमपी के जबलपुर में दो महिलाओं की नृशंस हत्या..!

Leave a Reply