कटनी रेल स्टेशन में जीआरपी ने 7 करोड़ के स्वर्ण आभूषणों के साथ सूरत के तीन लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी

कटनी रेल स्टेशन में जीआरपी ने 7 करोड़ के स्वर्ण आभूषणों के साथ सूरत के तीन लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी

प्रेषित समय :17:29:33 PM / Tue, Jun 22nd, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर रात 7 करोड़ के सोने के आभूषण के साथ तीन लोगों को जीआरपी (शासकीय रेल पुलिस) ने पकड़ा है. मामले की जांच रेल पुलिस कर रही है. जीआरपी ने घटना की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दी है, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन 21 जून सोमवार की रात को कटनी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

जीआरपी थाना प्रभारी आरके पटेल ने बताया कि तीनों युवक सूरत से कटनी आये थे रात्रि गश्त के दौरान कटनी रेल्वे स्टेशन में पकड़े गए तीन युवक ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कटनी पहुचे थे. जिनके पास आभूषण मिले संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण इन्हें पूछताछ के लिए थाना लाया गया. कल जून की रात में रेल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन मामले की जांच करने कटनी पहुंचे साथ ही इनकम टैक्स भी बिल ओर कागजात की जांच कर रही है. जीआरपी थाना प्रभारी आरके पटेल ने जानकारी में बताया कि लगभग 14 किलो सोने जेवर कीमत लगभग 7 करोड़ बताई जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नई मोटर साइकल से नर्मदा दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की डिवाइडर से टकराकर मौत

एमपी के जबलपुर में अभाविप का पूर्व महानगर मंत्री पर 376 का मामला दर्ज, छात्रा की मांग भरकर कहा अब तुम मेरी पत्नी हो, 3 साल से कर रहा था शारीरिक शोषण, देखें वीडियो

एमपी के जबलपुर में अभाविप का पूर्व महानगर मंत्री पर 376 का मामला दर्ज, एमपी की छात्रा की मांग भरकर कहा अब तुम मेरी पत्नी हो, 3 साल से कर रहा था शारीरिक शोषण, देखें वीडियो

एमपी के जबलपुर में हृद्य विदारक हादसा: पानी की टंकी में गिरने से मासूम बच्चे की मौत

जबलपुर में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार से भड़का आक्रोश..!

Leave a Reply