पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बाजनामठ क्षेत्र में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब ढाई साल का बच्चा खेलते खेलते पानी की टंकी में गिरकर डूब गया, भाई व मां तलाश करते हुए छत पर पहुंचे और टंकी की ओर नजर गई तो चीख पड़े, किसी तरह बच्चे को बाहर निकालकर मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने भरती कर उपचार शुरु कर दिया लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है, घटना को लेकर आज सुबह से ही क्षेत्र में मातम छाया रहा, जिसने भी हादसे के बारे में सुना तो उसकी आंखे नम हो गई.
पुलिस के अनुसार बाजनामठ क्षेत्र में शिशुपाल गजभिए किराए के मकान में अपनी पत्नी सोनाली व दो बच्चे सुशांत उम्र 7 वर्ष, रेहान ढाई वर्ष के साथ निवासरत है, शिशुपाल रोज की तरह अपने काम पर निकल गए, शाम 5 बजे के लगभग रेहान व सुशांत छत पर खेलने चले गए, सोनाली घर के कामकाज में व्यस्त रही. खेलते खेलते सुशांत ने रेहान को कहा कि अभी बिस्किट लेकर आते है, सुशांत बिस्किट लेने के लिए गया, इधर रेहान अकेला ही छत पर खेलता रहा, इस दौरान वह सिन्टेक्स की पानी की टंकी के अंदर गिरकर डूब गया, बिस्किट लेकर घर आए सुशांत ने मां सोनाली से रेहान के बारे में पूछा तो वे यह कहकर काम में लग गई कि छत पर खेल रहा होगा, सुशांत छत पर गया वहां पर भी रेहान के न मिलने से घबरा गया, उसने मां को जानकारी दी, इसके बाद मां और बेटा सुशांत दोनों ही बच्चे की तलाश में जुट गए, इस दौरान उनकी नजर पानी की टंकी पर पड़ी तो चीख पड़े, किसी तरह रेहान को बाहर निकालकर आसपास के लोगों की मदद से मेडिकल अस्पताल ेलेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए भरती कर उपचार शुरु कर दिया, लेकिन रात 12 बजे के लगभग रेहान की उपचार के दौरान मौत हो गई. रेहान की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिसने भी हादसे के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया. मासूम रेहान की मौत के बाद पिता शिशुपाल व मां सोनाली, भाई सुशांत का रो-रो कर बुरा हाल रहा, चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आई है कि पानी की टंकी के पास ही एक और टूटी हुई टंकी रखी है, संभवत रेहान उसपर चढ़कर खेल रहा था, जिससे यह हादसा हुआ है, इस हृदय विदारक हादसे के बाद आज सुबह से ही क्षेत्र में मातम छाया रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
बिगड़ रहा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
Leave a Reply