नागपुर से घोघरा वाटर फॉल पिकनिक मनाने आया परिवार बाढ़ में फंसा

नागपुर से घोघरा वाटर फॉल पिकनिक मनाने आया परिवार बाढ़ में फंसा

प्रेषित समय :21:29:36 PM / Tue, Jun 22nd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित घोघरा वॉटर फॉल पिकनिक मनाने आए परिवार के सदस्यों में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब अचानक बाढ़ आ गई। टापू पर फंसे परिवार के सदस्यों को देख दूसरी ओर बैठे लोगों की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर से एक परिवार के आठ से दस सदस्य छिंदवाड़ा जिले के पिपलानारायण वार से लगे घोघरा वॉटर फॉल पहुंचे, जहां पर सभी लोग एक टापू पर बैठे रहे, इस दौरान बाढ़ आ गई, अचानक पानी बढ़ते देख परिजनों मं चीख पुकार मच गई, यहां तक कि दूसरी ओर बैठे लोगों भी घबरा गए। घटना की जानकारी लगते ही जिला व पुलिस अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गए, जिन्होने टॉपू पर फं से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, परिजनों ने जानकारी दी कि वे दोपहर दो बजे के लगभग टॉपू पर बैठे थे उस वक्त तक ऐसा नहीं लग रहा था कि पानी बढ़ जाएगा, लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक बाढ़ सी आ गई, उन्हे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: पिंक स्टेशन मदन महल बना रेल मंडल का पहला पूर्ण वैक्सीनेटेड स्टेशन

जबलपुर में अवैध कारोबार का गढ़ बना कोतवाली क्षेत्र, लम्बे समय से चल रहे नकली बीड़ी के कारखाने पर अब पुलिस की दबिश

WC RAILWAY के केन्द्रीय अस्पतालों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में अगले तीन महीने में ऑक्सीजन प्लांट होंगे उपलब्ध

एमपी के जबलपुर की होटल में बैठकर नकली शैम्पू बना रहे यूपी के सात युवक, पुलिस की दबिश में खुलासा, देखें वीडियो

जबलपुर में नई मोटर साइकल से नर्मदा दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की डिवाइडर से टकराकर मौत

Leave a Reply