पलपल संवाददाता, जबलपुर. अवैध कारोबार का गढ़ बन चुके कोतवाली क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे नकली बीड़ी के कारखाने पर अब कोतवाली पुलिस को खबर मिली है, पुलिस ने आज स्टेट बैंक उखरी रोड पर एक दुकान पर छापा मारकर नकली बीड़ी बनाने के लिए रखी गई जर्दा बरामद कर दुकान संचालक जीतेश राजानी से पूछताछ शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक कालोनी उखरी रोड में जीतेश राजानी द्वारा लम्बे समय से नकली कलकत्ता बीड़ी बनाकर बाजार में बेची जा रही है, दिन रात से बनाई जा रही नकली बीड़ी बनाने की जानकारी अब कोतवाली पुलिस को लगी, जिसपर कोतवाली पुलिस ने उक्त दुकान पर दबिश देकर 34 डिब्बो में भरी करीब एक लाख रुपए की जर्दा तम्बाखू बरामद कर कारखाना संचालक जीतेश से पूछताछ शुरु कर दी. पुलिस का कहना है कि इस कारोबार में जीतेश के साथ अन्य लोग भी शामिल है, क्योंकि अकेले यह काम नहीं किया जा सकता है, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में नई मोटर साइकल से नर्मदा दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की डिवाइडर से टकराकर मौत
एमपी के जबलपुर में हृद्य विदारक हादसा: पानी की टंकी में गिरने से मासूम बच्चे की मौत
Leave a Reply