एमपी के जबलपुर में नाबालिगा की बारात आने से पहले पहुंच गई पुलिस..!

एमपी के जबलपुर में नाबालिगा की बारात आने से पहले पहुंच गई पुलिस..!

प्रेषित समय :17:54:09 PM / Wed, Jun 23rd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बेलखेड़ा क्षेत्र में आज नाबालिगा की बारात आने से पहले ही दोपहर के वक्त पुलिस पहुंच गई, जिसने सारे वैवाहिक कार्यक्रमों को रुकवाते हुए परिजनों को समझाइश दी, जिसपर परिजन मान गए, वहीं लड़के पक्ष के लोगों को बारात लाने से मना किया, उन्होने भी स्वीकार कर लिया.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलखेड़ा के ग्राम सालीवाड़ा में १६ वर्षीय नाबालिगा की शादी परिजनों ने कटंगी में तय कर दी, आज बारात आना थी, नाबालिगा के घर में सुबह से ही हल्दी, मंडप सहित अन्य कार्यक्रम चल रहे थे, महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाए जा रहे थे. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि ग्राम सालीवाड़ा में नाबालिगा के विवाह क ी तैयारियां चल रही है.

जिसपर पुलिस पहुंच गई, पुलिस को देखते ही लड़की पक्ष के लोगों में अफरातफरी व हड़कम्प मच गया, पुलिस ने परिजनों ने लड़की उम्र संबंधी जानकारी हासिल की तो वह नाबालिगा निकली. पुलिस ने परिजनों को समझाइश देते हुए नाबालिगा की शादी न करने के लिए कहा, जिसपर परिजनों ने भी इसे सही माना, वहीं पुलिस ने कटंगी में वर पक्ष के लोगों से भी चर्चा करते हुए लड़की की उम्र का हवाला दिया, जिसपर उन्होने भी बारात लाने से इंकार कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है

मध्यप्रदेश के सीधी में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक का महिला ने काटा गुप्तांग, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

Leave a Reply