एमपी के जबलपुर में भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ आक्रोश, प्रदर्शन

एमपी के जबलपुर में भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ आक्रोश, प्रदर्शन

प्रेषित समय :20:35:47 PM / Thu, Jun 24th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में भाजपा नेता व सांसद मेनका गांधी के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, वेटनरी डाक्टर्स  ने आज सांसद मेनका गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है, अब इस मामले में लीगल नोटिस देने की तैयारी में है.

बताया जाता है कि  जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय से पास होकर निकले डाक्टर विकास ने एक कुत्ते की सर्जरी की, इसके बाद कुत्ते की हालत बिगड़ गई, जिसके चलते भाजपा सांसद मेनका गांधी ने डाक्टर विकास को काफी भला बुरा कहा, यहां तक कि अपशब्दों की बौछार कर दी, डाक्टर विकास अपनी सफाई देते रहे लेकिन उनकी बात को मेनका गांधी ने नही सुना, इस बातचीत का एक आडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस मामले को लेकर अब जबलपुर पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय के छात्र भी आक्रोशित हो गए है, उन्होने आज भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया, डाक्टरों ने मांग की है कि पीडि़त डाक्टर से माफी मांगी जाए, यहां तक कि डाक्टरों का कहना है कि वे इस मामले में थाना में भी शिकायत करेगें, यदि इस मामले आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर पर डाक्टर कड़ा रुख अपनाएगें. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल आडियो की पलपल इंडिया पुष्टि नहीं करता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

मध्यप्रदेश के सीधी में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक का महिला ने काटा गुप्तांग, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply