भोपाल/इंदौर/जबलपुर. स्मार्ट सिटी मिशन के 6 साल पूरे होने पर शुक्रवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्जुअल मीटिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 के परिणाम घोषित किए. इसमें मध्यप्रदेश को बेस्ट स्टेट की कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल हुआ. इंदौर को सूरत के साथ ओवरऑल विनर संयुक्त घोषित किया गया.
5 कैटेगरी में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और सागर को 11 अवॉर्ड मिले हैं. अर्बन एन्वॉयरनमेंट थीम में भोपाल को चेन्नई के साथ क्लीन एनर्जी के लिए पहला पुरस्कार मिला. इंदौर सिटी को 7 पुरस्कार मिलें. इंदौर की 56 दुकान प्रोजेक्ट को लेकर बिल्ट एन्वॉयरमेंट थीम में पहला स्थान हासिल हुआ.
कॉन्टेस्ट में मध्यप्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी में से 5 को पुरस्कार हासिल हुए हैं, जबकि कुल 20 में से अकेले मप्र ने 11 पुरस्कार हासिल हुए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मध्यप्रदेश को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की.
इन कैटेगरी में मिले अवॉर्ड
सिटी अवॉर्ड
राउंड-1 सिटीज में इंदौर पहले और जबलपुर तीसरे स्थान पर रहे.
राउंड-1 सिटीज में सागर दूसरे स्थान पर.
ओवरऑल विनर
- इंदौर को सूरत के साथ प्रथम स्थान हासिल हुआ.
- प्रोजेक्ट अवॉर्ड में ये अव्वल
- अर्बन इनवायरमेंट थीम भोपाल को चेन्नई के साथ क्लीन एनर्जी में पहला स्थान.
- बिल्ट एन्वॉयरमेंट थीम में इंदौर की 56 दुकान प्रोजेक्ट को पहला पुरुस्कार
- सेनिटेशन थीम में इंदौर व तिरुपति शहर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर
- कल्चर थीम में इंदौर को कंजर्वेशन ऑफ बिल्ट हेरिटेज के लिए पहला पुरुस्कार.
- कल्चर थीम में ग्वालियर को डिजिटल म्यूजियम के लिए तीसरा पुरुस्कार.
- इकनॉमी थीम में इंदौर को कार्बन क्रेडिट फिनांस मेकेनिज़्म केलिए पहला पुरुस्कार
इनोवेशन अवार्ड
भोपाल को इसलिए मिला अवार्ड- अर्बन इनवायरमेंट थीम में भोपाल को चेन्नई के साथ क्लीन एनर्जी में पहला स्थान मिला है. भोपाल ने इस थीम में कई बेहतर कार्य किए हैं. बड़े तालाब पर 2.50 करोड़ रुपए की लागत से 2400 सोलर पेनल लगाए गए हैं. वहीं 44 लाख रुपए से आईएसबीटी बस स्टैंड पर 120 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगाया गया है. माता मंदिर स्थित नगर निगम कार्यालय में 35 किलोवॉट का प्लांट भी लगाया गया, जिसकी लागत 19.11 लाख रुपए हैं. स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि सोलर प्लांट के अलावा एलईडी लाइट, ई-बाइक व इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बेहतर कार्य कर रहे हैं. इसके चलते अवॉर्ड मिला है. अगली बार अन्य कैटेगरी में भी पुरस्कार पाने के लिए प्रयास करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
Leave a Reply