जबलपुर में सरेराह कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, बुरी तरह पीटा

जबलपुर में सरेराह कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, बुरी तरह पीटा

प्रेषित समय :16:55:17 PM / Sat, Jun 26th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिहोरा क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में कार सवार चार बदमाश सरेराह दीपक पटैल नामक युवक का अपहरण कर सूनसान क्षेत्र में ले गए, जहां पर दीपक को बुरी तरह पीटा. हालांकि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया है. घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत व्याप्त रही.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैना कुआं वार्ड सिहोरा निवासी दीपक पटैल अपने दोस्त वासु सेन के साथ रात 12 बजे के लगभग हनुमान मंदिर के पास खड़े होकर बातचीत कर रहा था, इस दौरान फिल्मी स्टाइल में आई बिना नम्बर की बलेनो कार से नमन, अनुपम, तनिष्क चौबे व विक्की पटैल उतरकर आए और दीपक पटैल पर बहन को भगाने का आरोप लगाते हुए बुरी तरह मारपीट कर दी, दीपक के साथ मारपीट होते देख आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले चारों बदमाशों ने दीपक को घसीटते हुए कार के अंदर बिठाया और भाग निकले, कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए पीछा किया लेकिन चारों बदमाश भाग निकले, दीपक के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए और पूछताछ के बाद आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करते हुए बिना नम्बर की नीली बलेनो कार को रोकने के लिए आदेशित किया, खुड़ावल गैस गोदाम के पास पुलिस ने जैसे ही कार को देखा तो पीछा कर लिया.

इस बीच ही चारों युवक कार से कूदकर भाग निकले, वहीं एक युवक कार में बैठा मिल गया, जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए नमन चौबे उम्र 27 वर्ष निवासी खितौला, अनुपम चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी मैना कुआ सिहोरा, तनिष्क चौबे उम्र 20 वर्ष निवासी पालीवाल कालोनी खितौला, विक्कू उर्फ कृष्णकुमार पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा गोसलपुर को हिरासत में ले लिया, पुलिस ने दीपक को उपचार के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया, वहीं चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. आरोपियों को पकडऩे में एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी, टीआई गिरीश धुर्वे, एसआई अमजद खान, आरक्षक रामसिंह धुर्वे, परमजीत यादव, राजीव सिंह, राजेश पटैल, चंदनसिंह गौर, सतेन्द्र, शुभम शर्मा, प्रदीप पटेल, सुनील श्रीवास, महिला आरक्षक रवीना, कीर्ति द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

Leave a Reply