पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर लगी आग, तेल कंपनियों ने की भारी वृद्धि

पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर लगी आग, तेल कंपनियों ने की भारी वृद्धि

प्रेषित समय :09:53:27 AM / Sun, Jun 27th, 2021

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग थमती नजर नहीं आ रही है. आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में हुई प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल 24 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. कल यानी शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे की भारी बढ़ोतरी की गयी थी.

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी में आज पेट्रोल का दाम 98.46 रुपये प्रति लीटर पर चला गया वहीं डीजल भी 88.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो रविवार को पेट्रोल 104.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

देश में 9 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है. मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है और अब चेन्नई में दरें इस दिशा में बढ़ रही हैं.

चार मई से अब तक तेल की कीमतों में 31 बार बढ़ोतरी हुई है और 26 बार कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 8.06 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमतों में 8.36 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नये रिकॉर्ड बनाने पर आमादा पेट्रोल और डीजल की कीमतें, फिर बढ़े भाव

नहीं मिला काम तो क्राइम पेट्रोल की 2 एक्ट्रेसेस ने पेइंग गेस्ट बनकर की चोरी

आम आदमी को रुलाने लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आज फिर बढ़े दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर भिड़े पेट्रोलियम मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सदस्य

जबलपुर में क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई ठगी की योजना: डाक्टर को कलेक्टर-तहसीलदार के नाम से नोटिस भेजकर मांगे डेढ़ लाख रुपए

आमजन को झटका! पेट्रोल-डीजल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 107 रुपये लीटर तक पहुंचा दाम

Leave a Reply