तिरुवनंतपुरम. केरल के जिस शहर में कभी पर्यटकों को नींबू पानी और आइसक्रीम बेचकर अपना पेट पाला, आज वहीं के पुलिस स्टेशन में एक महिला ने सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट पर जॉइन किया. ये कहानी है 31 साल की एनी शिवा की. एनी जब 18 साल की थीं तो पति ने छोड़ दिया. गोद में दुधमुंहे मासूम को लिए दर-दर की ठोकर खाने वाली एनी के सिर पर न छत थी और न ही पेट पालने के लिए कोई कमाई का साधन. मुश्किल हालात में परिवार ने भी आसरा देने से इनकार कर दिया.
ऐसे मुश्किल वक्त में एनी ने हार नहीं मानी. उनके मन में कुछ और ही चल रहा था. एनी की रहने की चिंता दादी ने दूर कर दी. पेट पालने के लिए उन्होंने वर्कला में पर्यटकों को नींबू पानी और आइसक्रीम बेचनी शुरू की. कुछ दिन उन्होंने यहां हस्त-शिल्प से जुड़े सामान भी बेचे. उन्होंने अपने संघर्षों के बीच अपने सपने को जीना नहीं छोड़ा और आज वे 31 साल की उम्र में वर्कला पुलिस स्टेशन की सब इंस्पेक्टर बन गई हैं.
ये वो जगह है, जहां मैंने अपने बच्चे के साथ आंसू बहाए हैं
अपनी कामयाबी के बारे में बात करते हुए एनी ने कहा कि मुझे पता चला कि कुछ दिन पहले ही मेरी पोस्टिंग वर्कला थाने में हुई है, ये एक ऐसी जगह है जहां मैंने अपने बच्चे शिवासूर्या के साथ आंसू बहाए हैं, मेरा साथ देने वाला कोई नहीं था. वर्कला शिवगिरी आश्रम के स्टॉलों पर मैंने नींबू पानी, आइसक्रीम से लेकर हस्तशिल्प के सामान बेचे, लेकिन सब कुछ फ्लॉप हो गया. तब एक इंसान ने मुझे पुलिस सेवा की तैयारी करने की सलाह दी, साथ ही उन्होंने इसके लिए मेरी सहायता भी की.
एनी कांजीरामकुलम में केएनएम गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ाई करती थीं. अपने ग्रेजुएशन के पहले साल में ही एनी ने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई से कभी समझौता नहीं किया. उन्होंने पहले ग्रेजुएशन पूरा किया और बाद में डिस्टेंस लर्निंग से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. सिंगल मदर होने के साथ ही एनी ने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए बॉयकट बाल रख लिए थे. वे नहीं चाहती थीं कि उनकी ओर लोग ध्यान दें.
एनी के रिश्तेदारों ने उन्हें पुलिस अफसर की जॉब के लिए अप्लाई करने को प्रेरित किया. उन्होंने कुछ पैसे भी उधार दिए. 2016 में एनी पुलिस अफसर बनी थीं. हालांकि, तीन साल बाद उन्होंने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की. डेढ़ साल की ट्रेनिंग के बाद शनिवार को उन्होंने प्रोबेशनरी पुलिस सब इंस्पेक्टर का पदभार संभाला. एनी ने बताया कि वो हमेशा से भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बनना चाहती थीं. मेरे पिता भी यही चाहते थे, लेकिन हालात ने कभी साथ नहीं दिया. एनी सोशल मीडिया पर लोगों से मिल रहे समर्थन और प्यार से गर्व महसूस कर रही हैं और भावुक भी हैं. एनी शिवा ने कहा कि लोगों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तमाम बाधाओं से लड़ते हुए मैं यहां तक पहुंचने में सफल रही हूं, अगर अन्य महिलाओं को अपने जीवन में आगे बढऩे के लिए मुझसे प्रेरणा मिलती है, तो मैं खुश हूं.
केरल पुलिस ने भी दी बधाई
केरल पुलिस ने उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए ट्वीट किया, वो इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास का एक सच्चा मॉडल हैं, एक 18 वर्षीय लड़की जो अपने 6 महीने के बच्चे के साथ पति और परिवार की ओर से सड़कों पर छोड़ दी गई, अब 31 साल की उम्र में वर्कला पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर बन गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केरल से पंजाब तक आधा दर्जन राज्यों में अपने ही बने कांग्रेस का सिरदर्द
केरल के इस शख्स ने अकेले ही खोद दिया कुआं, लोगों ने कहा- ‘वन मैन आर्मी’
केरल के मछुआरों के परिवार को मिलेगा 4-4 करोड़, इटालियन मरीन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस बंद
केरल और बंगाल ने किया कोरोना वैक्सीन को पूरा उपयोग, इस राज्य में हुई टीके की सबसे ज्यादा बर्बादी
कांग्रेस ने चुनावों में मिली हार की जिम्मेदारी तय करना किया शुरू, केरल की कमान सुधाकरन के हाथों में
केरल के युवक ने 8 हजार तस्वीरों को पछाड़ते हुए जीता फोटोग्राफी अवॉर्ड
Leave a Reply