एमपी के जबलपुर में बनने लगे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी ने शुरु किया उत्पादन

एमपी के जबलपुर में बनने लगे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी ने शुरु किया उत्पादन

प्रेषित समय :18:01:04 PM / Mon, Jun 28th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य की शिवराज सरकार ने अपने स्तर पर तैयारियां तो शुरु कर दी है, वहीं एक और राहत भरी खबर यह भी है कि जबलपुर में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बनना शुरु हो गए है, इंजेक्शन का उत्पादन चरगवां के ग्राम उमरिया-डुंगरिया स्थित रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी में शुरु हो गया है, आज एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअली इंजेक्शन को लांच किया है.

रेवा क्योर साइंसेज कंपनी के रवि सक्सेना, नीटी भारद्वाज ने बताया कि ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरेसिन बी का इमलशन फॉर्मेट में इंजेक्शन तैयार किया है, जो कंपनी का खुद का प्रोडक्ट है. रॉ-मटेरियल से लेकर उत्पादन का काम कंपनी ने खुद किया है. एक वायल इंजेक्शन 50 एमजी 10 एमएल का होगा. कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया है. ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब तीन हजार रुपए के लगभग होगी, मई में कंपनी को इसका लाइसेंस मिला था, कंपनी के रवि सक्सेना का कहना है कि अब कोविड पोस्ट होने वाले फंगल इंफेक्शन के इलाज में इंजेक्शन की कमी नहीं होगी, लोगों को उचित कीमत पर इंजेक्शन उपलब्धध् कराया जाएगा, गौरतलब है कि जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कालेज अस्पताल में अभी तक 200 से अधिक मरीज आ चुके है, अभी भी कई पीडि़तों का उपचार चल रहा है, इस बीमारी में सबसे बड़ी बाधा इंजेक्शन की थी जिसे दूर कर लिया गया है. सूत्रों की माने तो रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी एंटी कैं सर का इंजेक्शन बनाती है, देश की कई बड़ी व नामी कंपनियों से टाइअप है, इस कंपनी ने ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों व इंजेक्शन की कमी को देखते हुए इमरजेंसी में इसके उत्पादन का निर्णय लेते हुए लाइसेंस लिया ताकि अब पीडि़तों को एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन बनाए जाने लगे है. जिसे आज सीएम शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअली लांच किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है

मध्यप्रदेश के सीधी में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक का महिला ने काटा गुप्तांग, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

Leave a Reply