45 साल से कम उम्र के मरीजों पर भारी पड़ी कोरोना की दूसरी लहर

45 साल से कम उम्र के मरीजों पर भारी पड़ी कोरोना की दूसरी लहर

प्रेषित समय :11:47:49 AM / Tue, Jun 29th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े को देखें तो पहली लहर के मुकाबले दूसरी वेव कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हुई है. खासकर अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा डराने वाला है. देश की राजधानी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में अस्पतालों की शृंखला चलाने वाले मैक्स हॉस्पिटल ग्रुप की कोविड-डेटा रिपोर्ट को देखें तो यह चौंकाने वाला है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की पहली लहर की तुलना में दूसरी वेव में मृत्युदर 40 फीसदी ज्यादा रही. यह रिपोर्ट साल 2020 के अप्रैल से दिसंबर और 2021 के जनवरी से मध्य जून तक अस्पताल में भर्ती मरीजों की मौत पर आधारित है.

मेडिकल जर्नल MedRxiv में छपी इस रिपोर्ट में कुल 10 अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों का डेटा संकलित किया गया है. ये सभी अस्पताल मैक्स हेल्थकेयर समूह के हैं. इनमें दिल्ली-एनसीआर के 6 और बाकी उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों के हॉस्पिटल शामिल हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, मेडिकल जर्नल में छपी इस रिपोर्ट की अभी और समीक्षा की जा रही है. अखबार के साथ बातचीत में समूह के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप बुद्धिराजा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 45 साल से कम उम्र के मरीजों की मौत में बढ़ोतरी देखी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के बेहद ही पास है खूबसूरत मोरनी हिल्स, आज ही बनाएं घूमने का प्लान

चुनाव से पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल का ऐलान, अगर पंजाब में जीती आप तो देंगे मुफ्त बिजली

बिहार-यूपी में बारिश की चेतावनी, दिल्ली को करना होगा एक हफ्ते और इंतजार

धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, दिल्ली को अभी करना होगा बारिश के लिये इंतजार

दिल्ली: अनलॉक को लेकर नई गाडइलाइन जारी, खुलेंगे जिम और योग संस्थान

1 जुलाई से महंगा हो जाएगा दिल्ली से देहरादून का सफर महंगा, बढ़ा टोल टैक्स

Leave a Reply