एमपी में आज और कल नहीं होगा वैक्सीनेशन, 1 जुलाई को पहली डोज वालों को लगेगा टीका

एमपी में आज और कल नहीं होगा वैक्सीनेशन, 1 जुलाई को पहली डोज वालों को लगेगा टीका

प्रेषित समय :10:38:48 AM / Tue, Jun 29th, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने जून माह के वैक्सीनेशन के लक्ष्य को एक दिन पहले ही पूरा कर लिया है, जिसके बाद प्रदेश का वैक्सीन स्टॉक खत्म हो चुका है. जिसके चलते प्रदेश में अब 29 और 30 जून को वैक्सीनेशन नहीं किया जायेगा.

वहीं प्रदेश में 1 जुलाई और 3 जुलाई को वैक्सीनेशन का विशेष महाअभियान आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में सोमवार को सभी कलेक्टर को राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला ने दिशा निर्देश जारी किए। इसके तहत 1 जुलाई को कोवीशील्ड वैक्सीन के ही सत्र आयोजित किए जाएंगे. जहां पहला और दूसरा दोनों डोज लगेगे 1 वहीं 3 जुलाई को सिर्फ कोवैक्सिन के सत्र आयोजित होंगे, इसमें पहला डोज लगा चुके नागरिकों को सिर्फ दूसरा डोज ही लगाया जाएगा.

इसके साथ ही महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए दूसरे राज्यों की बॉर्डर से सटे गांव की सूची बनाकर विशेष प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करने पर काम करने को कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. इसमें वैक्सीन के वेस्टेज को न्यूनतम करने के लिए सभी सत्र कोविन पोटज़्ल के माध्यम से ऑनलाइन करने के लिए कहा गया है. साथ ही प्रत्येक वायल में उपलब्ध अतिरिक्त 11वें डोज का भी उपयोग करने को बोला गया है.

वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत 21 जून से 28 जून तक 8 दिनों में 50 लाख 71 हजार 259 लोगों को वैक्सीन लगा कर जून माह का लक्ष्य एक दिन पहले ही पूरा कर लिया गया. सोमवार को प्रदेश में 4 लाख 73 हजार 880 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 62 हजार 871 लोगों को पहला और दूसरा डोज लगाया जा चुका है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में 12वीं बोर्ड में कोई नही होगा फेल, 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंकों के वेटेज से बनेगा रिजल्ट..!

एमपी में 12वीं बोर्ड में कोई नही होगा फेल, 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंकों के वेटेज से बनेगा रिजल्ट..!

एमपी में 12वीं बोर्ड में कोई नही होगा फेल, 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंकों के वेटेज से बनेगा रिजल्ट..!

एमपी में कालेज होगें अनलॉक: एक अगस्त से एडमिशन

एमपी में कालेज होगें अनलॉक: एक अगस्त से एडमिशन

एमपी के जबलपुर में बनने लगे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी ने शुरु किया उत्पादन

सीएम शिवराज सिंह की घोषणा: एमपी में 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल लेकिन बच्चों नहीं बुलाया जायेगा

Leave a Reply