पाकिस्तान में लड़ पड़ीं पत्नियां तो दुबई में उनके पतियों के बीच हो गया खूनी संघर्ष, जेल

पाकिस्तान में लड़ पड़ीं पत्नियां तो दुबई में उनके पतियों के बीच हो गया खूनी संघर्ष, जेल

प्रेषित समय :16:38:27 PM / Tue, Jun 29th, 2021

इस्लामाबाद. दुबई की अदालत में दो पाकिस्तानी नागरिकों की लड़ाई का अजीब वाकया सामने आया है. दुबई के पशुओं के बाजार में काम करने वाले दो पाकिस्तानी भिड़ गए जिससे उन्हें जेल जाना पड़ा है. बताया जा रहा है कि दोनों की पत्नियां पाकिस्तान में रहती हैं और उनके बीच लड़ाई हो गई थी. बीवियों की यह लड़ाई दुबई तक पहुंच गई और उनके शौहर आपस में भिड़ गए.
दुबई की अदालत के मुताबिक 60 पाकिस्तानी एमएच ने अपने साथी पाकिस्तानी नागरिक से भिड़ गया और बेलचे तथा मांस काटने के चाकू से हमला कर दिया. इससे पीडि़त करीब 10 फीसदी विकलांग हो गया. अभियुक्त एमएच ने अप्रैल 2020 में चाकू से पीडि़त के हाथ पर वार किया था. वहीं एक अन्य अभियुक्त ने पीडि़त के सिर पर बेलचे से हमला किया था.

पीडि़त ने कहा कि दोनों ही अभियुक्तों ने हमला करने से पहले मुझे गाली दी. इस पूरे विवाद की जड़ पाकिस्तान में मेरी पत्नी और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा था. पीडि़त का भाई भी उसी इलाके में था और जब वह अपने भाई की जांच करने गया तो उसे खून से सना पाया. पीडि़त के भाई ने कहा, अभियुक्तों ने मेरे भाई पर हमला कर दिया. मैं उन्हें पूरा मामला समझा रहा था लेकिन उन्होंने भी मेरे ऊपर हमला कर दिया था. मेडिकल रिपोर्ट में पीडि़त का हाथ टूट गया था और सिर में भी चोट आई है. आरोपियों शारीरिक हमले का दोषी पाया गया है. उनके खिलाफ 7 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दुबई ने भारत से आने वालों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी, 23 जून से शुरू होगी एमिरेट्स की फ्लाइट

आईपीएल 2021 के बचे मैच दुबई में खेले जाएंगे, फाइनल की तारीख भी लगभग तय

कोरोना पर चीनी वैक्सीन सिनोफॉर्म बेअसर? दुबई में अब बूस्टर की हो रही तैयारी

दुबई: पर्यटन को बढ़ावा देने नियमों में हुआ बदलाव, रमजान के दौरान रेस्तरां में नहीं लगाए जाएंगे पर्दे

दुबई से छह विशेष क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर पावागढ़ एयरबेस पहुंचा वायुसेना का विमान

एमपी की युवती ने दुबई में की लव-मैरिज, धर्म परिवर्तन का दबाव पडऩे पर बेटी को लेकर भागी अपने घर

Leave a Reply