जबलपुर की महिला को पता नही चला, गुडग़ांव की हाउसिंग डॉट काम के खाते में ट्रांसफर हो गए लाखों रुपए

जबलपुर की महिला को पता नही चला, गुडग़ांव की हाउसिंग डॉट काम के खाते में ट्रांसफर हो गए लाखों रुपए

प्रेषित समय :15:58:47 PM / Wed, Jun 30th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित लालमाटी चांदमारी घमापुर क्षेत्र में रहने वाली महिला रंजना श्रीवास्तव को पता नहीं चला और उनके क्रे डिट कार्ड से गुडग़ांव की हाउसिंग डाट काम में लाखों रुपए ट्रांसफर हो गए, खासबात तो यह है कि इस मामले में जब महिला रंजना श्रीवास्तव ने बैंक के कर्मचारियों से संपर्क किया तो उन्होने भी संतोषजनक जबाव नहीं दिया, जिसपर उन्होने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार लालमाटी चांदमारी तलैया घमापुर निवासी रंजना श्रीवास्तव उम्र 41 वर्ष का भारतीय स्टेट बैंक की पनागर शाखा में बचत खाता है, बैंक से रंजना को क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिली है, उक्त क्रेडिट कार्ड का रंजना श्रीवास्तव ने आज तक उपयोग नहीं किया, न ही उसे जनरेट किया गया है, 15 मई को उन्हे जानकारी लगी कि उनके क्रेडिट कार्ड से दो ट्रांजेक्शन किए गए है, पहले में 48 हजार 480 रुपए व दूसरे में 99 हजार 274 रुपए गुडग़ांव की हाउसिंग डाट कॉम में किसी ईएमआई के लिए निकाले गए है, यहां तक कि अतिरिक्त चार्ज हाउसिंग डॉटकाम के एकाउंट में ट्रांसफर हुए, एसएमएस अलर्ट से जब महिला को जानकारी मिली तो वे भी स्तब्ध रह गई, उन्होने थाना में शिकायत करते हुए कहा कि उन्होने आज तक अपना के्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं किया और न ही के्रडिट कार्ड से किसी प्रकार की खरीददारी की है, यह कैसे हुआ है समझ से परे है.

रंजना श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि 22 फरवरी 2021 को उनके के्रडिट कार्ड से 7 हजार 678 रुपए काटा गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण वे बैंक तक नहीं आ सकी, उन्होने  बैंक में क्रेडिट कार्ड बनाने वाली पूजा लालवानी से शिकायत की थी, इसके बाद 15 मई को फिर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करते हुए अपना नाम अमित बताया और रिफंड दिलाने की बात करके एकाउंट की सारी जानकारी मांगी, रंजना को संदेह हुआ तो उन्होने बैंक संबंधी जानकारी नहीं दी, न ही कोई लेनदेन किया.

यहां तक कि हाउसिंग डाटकाम के आफिस में फोन पर संपर्क किय तो उन्होने कहा कि उक्त ट्रांजेक्शन खाते में हुये है उसने अन्य जानकारी मांगी तो उन्होनें  मेल करने के लिये कहा तो उसने ईमेल किया तो उनका जबाव आया जिसमें उक्त ट्रंासजेक्शन की डिटेल दी गयी है उसने अपना भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड जिससे धोखाधडी की गयी उसे 10 जून 2021 को बैंक मे सूचना देकर बंद कर दिया था लेकिन  दूसरा क्रेडिट कार्ड दिनांक 18-6-21 को उसके घर पर आया जो संदिग्ध लगा तो उसने बैंक से बताकर पुन: निरस्त कर दिया उसे उक्त प्रकरण में बैंक के कुछ कतिपय लोगों की भूमिका संदिग्ध लग रही है. शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए पनागर थाना स्थानान्तरित कर दी गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

मध्यप्रदेश के सीधी में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक का महिला ने काटा गुप्तांग, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

Leave a Reply