पलपल संवाददाता, रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित कांकरवा गांव में रेखाबाई नामक महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति रामलाल रायकवार की हत्या कर लाश को बोरे में बंद कर कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने रामलाल की लाश कुएं से निकलवाकर मामले की जांच की तो यह तथ्य सामने आए, जिसपर पुलिस ने महिला व उसके दोनों प्रेमियों को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम कांकरवा में रेखाबाई लम्बे समय से अपने पति रामलाल रायकवार से अलग रह रही थी, करीब एक माह पहले दोनों के बीच समझौता हो गया और रेखा अपने पति रामलाल के साथ ही घर में रहने लगी, कुछ दिन बाद रेखाबाई का प्रेमी समरथ उससे मिलने के लिए घर आया, जिसपर रामलाल को दोनों के अवैध संबंधों को लेेकर संदेह हुआ, जिसके चलते रेखा व रामलाल के बीच फिर से विवाद होने लगा, इसके बाद से ही रेखाबाई ने पति रामलाल को रास्ते से हटाने की ठान ली, रेखा ने अपने दूसरे पे्रेमी शंकरलाल से भी संपर्क किया, तीनों ने मिलकर पति रामलाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, जिसके चलते शंकरलाल ने गांव के सत्तू उर्फ सत्यनारायण को भी साथ में ले लिया, सत्यनारायण को रामलाल से उधार दिए गए 30 हजार रुपए वापस भी लेना थे, योजना के चलते रामलाल को शंकरलाल ने शराब पीने के लिए कुएं के पास बुलाया, जहां पर तीनों ने रामलाल को शराब पिलाई और गलाघोंटकर हत्या कर दी, हत्या के बाद लाश को एक बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया, इधर रामलाल के घर न लौटने से परेशान परिजनों ने थाना में गुम होने की शिकायत भी की, जिसपर पुलिस ने रामलाल की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया, जिसने पुलिस की पूछताछ में सारी कहानी बयां कर दी. पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी रेखाबाई व उसके दोनों प्रेमी शंकरलाल व समरथ को हिरासत में लेकर सत्यनारायण की तलाश शुरु कर दी है.
बोरे में लाश के साथ पत्थर भी भर दिए-
आरोपियों ने रामलाल के हाथ, पैर बांधकर बोरे में लाश भर दी, इसके साथ ही बड़े बड़े पत्थर भी भर दिए ताकि लाश फूलने के बाद भी पानी के ऊपर न आ सके. पुलिस ने जब लाश को बाहर निकलवाया तो पत्थर निकले, जिससे इस बात की जानकारी लगी.
एक प्रेमी से मायके से संबंध रहे, दूसरे से ससुराल आकर संबंध बन गए-
पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि रेखाबाई का एक प्रेमी समरथ शादी से पहले से ही जुड़ा रहा, जो शादी के बाद भी रेखाबाई के संपर्क में रहा, जो रेखा से मिलने आता रहा, वहीं दूसरे शंकरलाल से ससुराल में आने के बाद संबंध बने, रेखाबाई दोनों प्रेमियों से मिलती रही. यहां तक कि वह ससुराल वाले प्रेमी शंकरलाल से शादी करना चाहती रही, जिसके चलते उसने पति रामलाल की हत्या करने की योजना बनाई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
Leave a Reply