पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में सिनेमाघर, स्वीमिंग पुल व कोचिंग क्लासेस अभी बंद ही रहेगें, प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने कोरोना कफ्र्यू पर प्रतिबंध सात जुलाई तक बढ़ा दिए है, अभी कोरोना रात्रिकालीन कफ्र्यू जारी रहेगा. सात जुलाई के बाद नाईट कफ्र्यू हटाने या जारी रखने पर निर्णय किया जाएगा.
बताया जाता है कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिबंधों पर दी गई छूट में सिनेमाघर, स्वीमिंग पुल व कोचिंग क्लासेस को शामिल नहीं किया गया है, प्रदेश में 12 अप्रेल से 31 मई तक कोरोना कफ्र्यू लागू था, जिसमें एक जून से छूट दी गई, 15 जून से बाजारों को खोल दिया गया था.
26 जून से शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टारेंट भी खोल दिए गए, वहीं नाईट कफ्र्यू नहीं हटाया गया, सिनेमाघरए स्वीमिंग पुल व कोचिंग क्लासेस खोलने भी बंद रखने को लेकर ही आदेश हैं. ये सारे प्रतिबंध सात जुलाई तक बढ़ा दिए गए है, अनलॉक को लेकर मंत्री समूह की अनुशंसाओं के बाद ही सरकार कोरोना कफ्र्यू में राहत प्रदान कर रही है,
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से नागपुर, अंबिकापुर, रीवा, हबीबगंज-पुणे के बीच बंद ट्रेन फिर से बहाल, इस दिन से चलेंगी
जबलपुर में इंजीनियरिंग के छात्र ने रिश्ते को किया कलकिंत..!
एमपी के जबलपुर में कई दिनों के प्रदर्शन के बाद नर्सो की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु
जबलपुर में एमपीईबी के सेवानिवृत अधिकारी की लाश मिलने से सनसनी
Leave a Reply