यूपी में अमानवीयता मात्र 15 हजार के लिए अस्पताल में ढाई महीने तक पड़ा रहा कोरोना संक्रमित मरीज का मृतदेह

यूपी में अमानवीयता मात्र 15 हजार के लिए अस्पताल में ढाई महीने तक पड़ा रहा कोरोना संक्रमित मरीज का मृतदेह

प्रेषित समय :18:05:25 PM / Fri, Jul 2nd, 2021

हापुड़. यूपी के हापुड़ जिले में स्वास्थय विभाग की एक गंभीर लापरवाही सामने आई है. जहां एक कोरोना संक्रमित मरीज की लाश ढाई महीने तक अस्पताल में पड़ी रही. मरीज की लाश को लेने के लिए उसकी पत्नी के पास पैसे नहीं थे, जिसके चलते उसकी लाश अस्पताल में पड़ी रही. अंत में एक एनजीओ की सहायता से उसकी लाश का अंतिम संस्कार किया गया.

विस्तृत जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली इलाके में अप्रैल महीने में एक युवक कोरोना पॉजि़टिव पाया गया था. जिसे मेरठ अस्पताल में रिफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अस्पताल ने मृतक की पत्नी को लाश लेने के लिए बिल के 15 हजार मांगे थे. पर उसकी पत्नी के पास इतने पैसे नहीं थे. जिसके चलते वह पैसों का इंतजाम करने के लिए हापुड़ आ गई. हालांकि यहाँ भी उसके पास पैसों का जुगाड़ नहीं हुआ. इसलिए वह अस्पताल में ही लाश रखकर अपने दोनों बालकों को लेकर अपने गाँव आ गई. इस तरह अस्पताल में पड़े मृतदेह को ढाई महीने हो गए.

हालांकि ढाई महीने तक भी जब कोई मृतदेह लेने नहीं आया तो मेरठ हॉस्पिटल ने लाश हापुड़ स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दी. जहां से लाश को तीन दिन पहले जीएस मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मेडिकल कॉलेज के प्रसाशन ने उनके परिवार को ढूंढा और अंत मृतदेह को उनके परिवार को सौंप दिया गया. अंत में एक एनजीओ के माध्यम से लाश का  अंतिम संस्कार किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: 25 साल के दामाद से 50 साल की सास को हुआ प्यार, दोनों ने भागकर रचा ली शादी

दिल्ली में गर्मी का सितम जारी, यूपी-बंगाल में बारिश की चेतावनी

यूपी के मेरठ में साधु की पीट-पीटकर हत्या से मचा हड़कंप, क्षेत्र में तनाव

अभिमनोेजः क्या विपक्षी वोटों केे बिखराव पर निर्भर है यूपी में बीजेपी की जीत?

यूपीः जनता सीधे क्यों नहीं चुने जिला पंचायत अध्यक्ष

यूपी: जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में सीएम योगी ने की धांधली, 2022 में 350 सीटें जीतेगी सपा: अखिलेश

Leave a Reply