एमपी: सीएम शिवराज सिंह ने जबलपुर में कहा कि मप्र की उद्योग नीति इन्वेस्टर फ्रेंडली

एमपी: सीएम शिवराज सिंह ने जबलपुर में कहा कि मप्र की उद्योग नीति इन्वेस्टर फ्रेंडली

प्रेषित समय :15:08:33 PM / Wed, Jul 7th, 2021

जबलपुर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार 7 जुलाई को जबलपुर पहुंचे, जहां पर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में आयोजित जनसंवाद में भाग लिया. यहां पहला सवाल आर्या सिंह ठाकुर ने किया. इसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मप्र की उद्योग नीति इन्वेस्टर फ्रेंडली है. उद्योगों को बढ़ावा देने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. छात्रों के सवालों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश तो हो, लेकिन हम चाहते हैं कि प्रदेश के बेटे-बेटी भी उद्योग लगाएं. उन्होंने परेशानी न हो इसके लिए नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है. पैसों की व्यवस्था भी की जा रही है.

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डुमना विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया.  मुख्यमंत्री चौहान का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने अगवानी की. इस दौरान लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी, नंदनी मरावी, पूर्व मंत्री शरद जैन, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, अंचल सोनकर, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, कमिश्नर बी. चंद्रशेखर, आइजी भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा मौजूद थे.इसके बाद वे जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने पौधारोपण किया. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में इन्क्यूबेशन सेंटर सृजन का लोकार्पण एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व नवीन टीचिंग ब्लॉक का शिलान्यास किया. इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक अशोक रोहाणी मौजूद रहे.

काले झंडे दिखाने के पहले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गिरफ्तार

 कोरोना काल में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को घेरने को चेतावनी देने वाले युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रांझी पुलिस ने पनेहरा क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया. दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ग्राउंड में बनाए गए अस्थाई जेल में रखा गया है. कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौर में जिले में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ चुकी थी. कोरोना संक्रमित मरीजों की खोज खबर लेने में लापरवाही बरती गई. सरकारी अस्पतालों में बड़ी तादाद में मरीजों की मौत हुई. वहीं निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लाखों रुपये वसूल किए गए. प्रदर्शन में शामिल युवा कांग्रेस नेता मनोज लोधी समेत तमाम लोगों ने गिरफ्तारियां दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मंगूभाई छगनभाई पटेल बने मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल, सीएम ने दी बधाई

मध्य प्रदेश से रूठा मानसून, 5 दिन नहीं होगी बारिश, ग्वालियर में पारा 40 डिग्री के पार

मध्य प्रदेश में अब रात 11 से सुबह 6 बजे तक रहेगा

मध्य प्रदेश की इन मंत्री का बयान, कहा- वैक्सीन लगवा ली है तो सक्षम लोग पीएम केयर्स फंड में 500 रुपये डालें

मध्य प्रदेश में रातोंरात चोरी हो गई 1 किमी लंबी सड़क, सब हुए हैरान

मध्य प्रदेश: युवक ने अपने गांव को फेसबुक पर बताया मिनी पाकिस्तान, गिरफ्तार

Leave a Reply